अनिल सिंघवी को पसंद है ये 500 रुपए से भी कम का शेयर, 1-2 साल में देगा धमाकेदार रिटर्न
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, इस साल निवेशकों को India Nippon (इंडिया निप्पॉन) में पैसा लगाना चाहिए. इस समय बाजार में इस शेयर का प्राइस 440 रुपए के आसपास है.
अगर आप नए साल में कोई धमाकेदार शेयर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपको संशय है कि किस शेयर में पैसा लगाए तो हम आपको 500 रुपए का एक शानदार शेयर बताते हैं. इसमें पैसा लगाने से आपको बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, इस साल निवेशकों को India Nippon (इंडिया निप्पॉन) में पैसा लगाना चाहिए. इस समय बाजार में इस शेयर का प्राइस 440 रुपए के आसपास है.
ऑटो एंसिलरी सेक्टर की कंपनी है
बता दें कि India Nippon (इंडिया निप्पॉन) ऑटो एंसिलरी सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. इस समय कंपनी का इग्निशन इक्विपमेंट बनाने का कारोबार है. इसके अलावा कंपनी के पास इस समय टीवीएस मोटर्स, हीरो, ग्रीव्ज कॉटन जैसे दिग्गज क्लाइंट्स हैं. कंपनी इस समय BS VI के लिए तैयार, मार्केट शेयर बढ़ाने पर फोकस कर रही है तो इसका फायदा भी भविष्य में निवेशकों को मिलेगा.
कंपनी के एक्सपोर्ट में हुआ इजाफा
कंपनी का एक्सपोर्ट FY19 में 20 फीसदी बढ़ा है. इसके अलावा अमेरिका आफ्टरमार्केट सेगमेंट में 28 फीसदी की ग्रोथ हुई है. वहीं, कंपनी नॉन ऑटो मोबाइल सेगमेंट को बढ़ाने में सफल है. इसके साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने पर भी फोकस कर रही है. बता दें कि अगर आप इस शेयर में लॉन्गटर्म इंवेस्टमेंट करते हैं तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
देखिए कंपनी के पॉजिटिव फैक्टस-
- पिछले 5 सालों में कंपनी का मुनाफा 21 फीसदी CAGR की दर से बढ़ा है.
- इस साल के अंत में कंपनी के मुनाफे के आंकड़े काफी दमदार नजर आ सकते हैं.
- अगर कंपनी के साइज की बात करें तो वह भी काफी छोटा है.
- इसके अलावा कंपनी का 910 करोड़ रुपए का मार्केट कैप है.
- India Nippon ने बाजार में 300 करोड़ रुपए का लगभग इंवेस्टमेंट किया है.
- इसके अलावा कंपनी पर कोई भी कर्ज नहीं है यह काफी पॉजिटिव फैक्टर है.
- कंपनी का 32 फीसदी का डिवडेंड पेआउट रेश्यो है.
- ऑटो एंसिलरी सेक्टर में यह स्टॉक सबसे सस्ता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अनिल सिंघवी को तीन कारणों से यह स्टॉक काफी पसंद है-
- कंपनी का वैल्युएशन काफी आकर्षक है.
- ग्रोथ का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है.
- कंपनी की बैलेंसशीट सबसे ज्यादा मजबूत है.