केंद्र में नई सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले आम बजट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को संसद में बजट पेश करेंगी. बजट को लेकर आम आदमी से लेकर बाजार तक अगल-अलग उम्मीदें हैं. स्टॉक मार्केट को तो बजट से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें हैं. क्योंकि बजट की घोषणाएं ही बाजार की चाल को तय करेंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिया इंफोलाइन के संजीव भसीन की मानें तो हमारा निवेश, एक्सपोर्ट और कंजम्पशन, तीनों ही कमजोर चल रहे हैं और इनमें सुधार की बहुत ज्यादा गुंजाइश हैं. बाजार में लिक्विडिटी को लेकर सरकार बड़े फैसले ले सकती है. क्योंकि बाजार में निवेश का अभी सही मौका है. कंजम्पशन के फिल्ड में भी सड़क, रेल यातायात, एयरपोर्ट आदि के सेक्टर में काम करने के लिए अभी हमारे पास बहुत बड़ा क्षेत्र है. भसीन का कहना है कि आज की तारीख में हमारा रुपया स्थिर और अतंरराष्ट्रीय मार्केट में हमारी साख मजबूत है.

संजीव भसीन का मानना है कि अगले छह महीने बाजार के लिए बहुत ही शानदार रहेंगे, इसलिए यह निवेश का एक शानदार मौका है.

 

निवेश के लिए वह पीएसयू को सही मानते हैं. उनका कहना है कि इस समय बैंकों के रिफार्म का काम चल रहा है. इसलिए सरकारी कंपनियों के शेयर में पैसा लगाया जा सकता है. सीपीएससी और ईएफटी में निवेश करना फायदे का सौदा रहेगा.

भसीन का कहना है कि भारत के बाजार में सभी सेक्टर में सुधार होगा देश तेजी से तरक्की करेगा, इसलिए किसी भी सेक्टर को कमजोर नहीं समझना चाहिए.