अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से की गई टैक्स में राहत से जुड़ी बड़ी घोषणाओं से शेयर बाजार अब तक के ऐतिहासिक तेजी में है. कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती और दूसरी घोषणाओं पर इंडिया इन्फोलाइन के संजीव भसीन ने कहा कि सरकार के इन घोषणाओं से तो मानो दिवाली आज ही आ गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने टैक्स में इतनी बड़ी राहत को लेकर कहा कि इससे बड़ी दिवाली और क्या होगी?. निफ्टी का 400 प्वाइंट से अधिक होना अपने आप में हैरान कर देने वाला है. 

भसीन का कहना है कि दिवाली तक मैं निफ्टी के लिए 12000 का टारगेट लेकर चल रहा हूं और मुझे भरोसा है कि निफ्टी यह आंकड़ा छू लेगा. भसीन से जब यह पूछा गया कि 12000 के आंकड़े को आप रिवाइस कर रहे हैं तो इस पर उनका कहना है कि पहले हम 12000 को छू लें. 

उनका कहना है कि मैंने निवेशकों से कहा था कि मार्केट में बने रहिए और सरकार पर भरोसा रखिए. आज हम सब देख रहे हैं कि सरकार ने किस तरह से बड़े कदम उठाए हैं. इसका काफी फायदा मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं.