कंसोलिडेशन फेज में शेयर बाजार, इन फंड्स में एकमुश्त स्ट्रैटेजी अपना सकते हैं निवेशक- MOPW
Stock Market: मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ (MOPW) की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी पूंजीगत व्यय में उछाल, ग्रामीण खपत में सुधार और त्योहारी सीजन की मांग जैसे कारकों की वजह से संभव हो पाया है.
Stock Market: चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में भारत की आर्थिक गति में सुधार होने की उम्मीद है. मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ (MOPW) की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी पूंजीगत व्यय में उछाल, ग्रामीण खपत में सुधार और त्योहारी सीजन की मांग जैसे कारकों की वजह से संभव हो पाया है.
शेयर बाजार अब कंसोलिडेशन फेज में
अल्फा स्ट्रैटेजिस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि विकास स्थिर बना हुआ है, जिससे भारत वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है, जिसमें उम्मीद से कम अस्थिरता और स्थिर विकास है. बेंचमार्क इंडेक्स में 10-12% के सुधारात्मक चरण के बाद इक्विटी बाजार अब कंसोलिडेशन फेज में हैं.
ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 Stocks को बनाया फंडामेंटल पिक, 1 साल के लिए खरीदें
लार्ज-कैप वैल्यूएशन अट्रैक्टिव
रिपोर्ट में बताया गया है कि हालिया बाजार सुधार के साथ, लार्ज-कैप वैल्यूएशन अट्रैक्टिव बने हुए हैं. निवेशक हाइब्रिड, लार्ज और फ्लेक्सी-कैप फंडों के लिए एकमुश्त स्ट्रैटेजी अपना सकते हैं, जबकि चुनिंदा मिड- और स्मॉल-कैप रणनीतियों के लिए तीन महीने में चरणबद्ध दृष्टिकोण अपना सकते हैं. 38 कारोबारी सत्रों के बाद एफआईआई ने 9,947 करोड़ रुपये का निवेश कर नेट खरीदार का रुख अपनाया.
सावधानी से आगे बढ़ने की सलाह
रिपोर्ट में कहा गया है, भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में बनी हुई है और धीरे-धीरे विकास के पटरी पर लौटने के संकेत दिख रहे हैं. इसलिए, हम दीर्घावधि के नजरिए से इक्विटी बाजारों पर सकारात्मक बने हुए हैं. इसने निवेशकों को संतुलित और लचीली रणनीति अपनाकर सावधानी से आगे बढ़ने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें- रूम AC बनाने वाली कंपनी के शेयर में बनेगा पैसा, ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, बताए ये 5 कारण
मिड और स्मॉल-कैप में खरीदारी की सलाह
रिपोर्ट के अनुसार, हाल के सुधारों को ध्यान में रखते हुए, अगर इक्विटी अलोकेशन वांछित स्तरों से कम है, तो निवेशक हाइब्रिड, लार्ज और फ्लेक्सीकैप रणनीतियों के लिए एकमुश्त निवेश स्ट्रैटेजी लागू कर सकते हैं और सार्थक सुधार की स्थिति में तुरंत डेप्लॉयमेंट के साथ चुनिंदा मिड और स्मॉल-कैप रणनीतियों के लिए 3 से 6 महीने की अवधि लागू करके आवंटन बढ़ा सकते हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है, विकसित ब्याज दर परिदृश्य के साथ, निश्चित आय पोर्टफोलियो को उपार्जन रणनीतियों पर अधिक ध्यान देना चाहिए और अवधि रणनीतियों पर तटस्थ होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- सोमवार को फोकस में रहेगा ये स्मॉल कैप Defence Stock, कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, 2 साल में 514% रिटर्न