India@100: क्‍या Nifty50 1,75,000 के लेवल तक पहुंच सकता है? जी हां, ये संभव है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के मुताबिक, निफ्टी 25 साल बाद, जब भारत अपनी आजादी की शताब्‍दी मनाएगा, इस लेवल पर पहुंच सकता है. उनका कहना है कि अगले 25 साल भारत के हैं. उन्‍होंने कहा कि औसतन हर 7 से 8 साल में निफ्टी डबल हुआ है. आज, निफ्टी का लेवल 17,500 है. अगले 7 साल में यह 35,000, 14 साल में 70,000, 21 साल में 1,40,000 और उसके अगले 4 साल में निफ्टी करीब 1,75,000 के लेवल तक पहुंच सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने यह समझाया कि निफ्टी के ग्रोथ की रफ्तार अब पहले के मुकाबले बहुत तेज है. चीजों को सही परिप्रेक्ष्य में रखने हुए मार्केट गुरु ने कहा कि "हम पहले FIIs पर निर्भर थे लेकिन अब हालात बदल गए हैं." उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि बाजार को पहले की तरह दोगुना होने में अब 7 से 8 साल लगेंगे...रफ्तार अब बहुत तेज होगी.  

कम्‍पाउंडिंग इफेक्‍ट का होगा फायदा

मार्केट में संभावित तेजी के अन्‍य फैक्‍टर्स के बारे में उन्होंने कहा, ''भारत की अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है. हमारे पास बड़ी कंपनियां हैं..उनकी कमाई अच्छी है. हम दुनिया की शीर्ष 5 अर्थव्यवस्थाओं में से हैं. मुझे नहीं लगता कि बाजार को दोगुना होने में 7-8 साल लगेंगे."

उन्‍होंने कहा, ''25 साल में 17,500 से 2-2.50 लाख... इस स्तर तक पहुंचने के लिए निफ्टी को बहुत तेजी से बढ़ने की जरूरत नहीं है. 12% -13% की सालाना ग्रोथ से यह हासिल किया जा सकता है. अब आप केवल 12-13% ही सोचेंगे... लेकिन कम्‍पाउंडिंग इफेक्‍ट जबरदस्त होता है." उन्‍होंने कहा, "मेरा यह कहना है कि आप निवेश बनाए रखिये, आपको लाभ मिलेगा."