Index Trading: इंडेक्स ट्रेडिंग को लेकर समय (Index Trading Timing) बढ़ाने की बात हो रही है. इसे लेकर आम राय बन रही है. सोमवार को ब्रोकर्स और एक्सचेंजेज की एक प्री-बजट मीटिंग हुई (Pre-Budget Meeting) है. बजट के लिए सुझाव पेश करने वाली इस मीटिंग में इंडेक्स ट्रेडिंग का वक्त बढ़ाने के लिए काफी जोर-शोर से मुद्दा उठा. हालांकि, ये मुद्दा बजट का नहीं है, एक्सचेंज के और स्टेकहोल्डर्स के बीच की बात है, लेकिन यह मुद्दा हावी है. जितना ज्यादा टाइम बढ़ेगा, उतना वॉल्यूम बढ़ेगा, उतनी ज्यादा कमाई होगी, ऐसे में ब्रोकर्स की यह मांग समझ आती है.  समय पूरे बाजार का न बढ़े, बस इंडेक्स ट्रेडिंग का ही बढ़ा दिया जाए, ऐसी भी आम राय बनी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्यादातर लोग चाहते हैं कि जिसतरह डाओ फ्यूचर्स वगैरह ट्रेड होते हैं, उसी पैटर्न में हमारी ट्रेडिंग का पैटर्न कम से कम इंडेक्स में होना चाहिए. इसका क्या फायदा होगा कि आप ग्लोबल मार्केट के हिसाब से चल पाएंगे, कुछ बड़ा ट्रिगर आता है तो आपको एंट्री और एग्जिट का टाइम मिलेगा. इंडेक्स में इससे स्पेकुलेशन कल्चर को थोड़ा बढ़ावा मिलेगा.

कितना टाइम बढ़ाने की हो रही है बात?

कुछ लोगों के बीच राय है कि पूरे बाजार की ट्रेडिंग बढ़ानी है तो शाम 5 बजे तक बढ़ा दें. लेकिन इसपर दूसरी राय है कि बाजार की ट्रेडिंग बढ़ाने का मतलब नहीं है, बस इंडेक्स का ही बढ़ाएं. इंडेक्स की ट्रेडिंग क्या 24 घंटों के लिए ओपन रहे या फिर कबतक इसे बढ़ाया जाए? इसपर Editor's Take में Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इसपर एक सेंसिबल हल निकल सकता है कि अगर इसे रात 8 बजे तक खुला रखेंगे तो ट्रेडर्स यूरोपियन बाजारों की क्लोजिंग और अमेरिकी बाजारों की ओपनिंग के साथ सिंक कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि यूं तो अगर 24 घंटों के लिए भी खोल दें तो भी कम ही है, आपको कमाई करनी है तो आप दो घंटों में भी कर सकते हैं. 

https://twitter.com/AnilSinghvi_/status/1605026371247697920

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें