ICICI Bank में निवेश कर कमाएं मोटा मुनाफा, अनिल सिंघवी ने दी खरीदारी की राय
जी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने Icici Bank में खरीदारी की राय दी है. इस शेयर में पैसा लगाने पर निवेशक को भविष्य में बंपर मुनाफा कमाया जा सकता है.
Latest stock market news : शेयर बाजार में आज एक शेयर है जिसको लेकर निवेशकों को खास ध्यान देने की जरूरत है. इस शेयर में पैसा लगाकर निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं. बुधवार को जी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने Icici Bank में खरीदारी की राय दी है. इस शेयर में पैसा लगाने पर निवेशक को भविष्य में बंपर मुनाफा कमाया जा सकता है. फिलहाल भविष्य में बैंकिंग सेक्टर में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
मॉर्गन स्टैनली ने दिया 775 का लक्ष्य
बता दें कि इस शेयर का टारगेट प्राइस 520/525 रखा गया है. आईसीआईसीआई बैंक का स्टॉपलॉस 493 रुपए रखा गया है. इसके साथ ही मॉर्गन स्टैनली ने भी इस शेयर को अपग्रेड किया है, जिसका बाद इसका लक्ष्य 775 रुपए का है. मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक भी इस शेयर में खरीदारी करनी चाहिए.
496 से 506 रुपए पर दी खरीदारी की सलाह
अनिल सिंघवी ने आईसीआईसीआई बैंक में 496 से 506 रुपए की रेंज में खरीदारी करने की सलाह दी है. अगर निवेशक इस रेंज में खरीदरी करते हैं तो अच्छा मुनापा कमाया जा सकता है.
Icici Bank शेयर-
प्राइस - 504.25
टारगेट - 520/525
स्टॉपलॉस - 493
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
FIIs ने किया अपग्रेड
बता दें कि एनालिस्ट बैठक के बाद FIIs की ओर से बड़े अपग्रेड आए हैं, जिसके कारण आईसीआईसीआई बैंक को खरीदने की सलाह दी गई है. इस समय बाजार में बिकवाली का दौर हावी है, लेकिन इसके बाद भी मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है.