इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले इंवेस्टर आज दिनभर कई शेयरों से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसमें एफएमसीजी सेक्टर, आईटी, मेटल और ऑयल कंपनियां शामिल है. आज के कारोबार में कई शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें HUL, Britannia, Tata consumer, Infosys, TCS, ONGC और Oil India शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिसर्च टीम ने निकाले शेयर्स 

ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने Fastmoney प्रोग्राम में आपके लिए चुनकर 20 शेयर्स निकाले हैं. इसमें कुछ शेयर्स में आज पॉजिटिव सेंटीमेंट रहेगा और कुछ शेयर्स में निगेटिव. इसलिए निवेशक खरीदारी से पहले जान लें कहां से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है. 

कुशल के शेयर-

1. HUL - खरीदें

टारगेट प्राइस- 77 रुपए

स्टॉप लॉस- 70 रुपए

2. Britannia - खरीदें

टारगेट प्राइस- 92 रुपए

स्टॉप लॉस- 84 रुपए

3. Tata consumer -  खरीदें

टारगेट प्राइस- 104 रुपए

स्टॉपलॉस- 96 रुपए

कारण - लॉकडाउन खत्म होने के बाद अगर एसेंशियल कॉमोडिटीस पर फोकस बढ़ता है और प्रोडक्शन भी बढ़ता है तो FMCG स्पेस में आपको तेजी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा एचयूएल में आज पॉजिटिव इंपेक्ट आ सकता है. 

4. ONGC - खरीदें

टारगेट प्राइस- 80 रुपए

स्टॉपलॉस- 73 रुपए

5.  Oil India  - खरीदें

टारगेट प्राइस- 94 रुपए

स्टॉपलॉस- 86 रुपए

कारण - इसके अलावा ओएनजीसी और ऑयल इंडिया में खरीदारी की राय दी जा रही है. यहां पर जो प्रो़क्शन कट हुआ है. उसका पॉजिटिव इंपेक्ट ऑयल प्रोड्यूसिंग कंपनियों पर देखने को मिल सकता है. 

6. Radico Khaitan - खरीदें

टारगेट प्राइस- 620 रुपए

स्टॉपलॉस- 654 रुपए

7. Pioneer Distilleries - खरीदें

टारगेट प्राइस- 540 रुपए

स्टॉपलॉस- 570 रुपए

8. Infosys Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 620 रुपए

स्टॉपलॉस- 665 रुपए

9. TCS Fut  - बेचें

टारगेट प्राइस- 1720 रुपए

स्टॉप लॉस- 1820 रुपए

10. Niit Tech Fut -  बेचें

टारगेट प्राइस- 1073 रुपए

स्टॉपलॉस- 1145 रुपए

कारण - कॉग्निजेंट ने जो 20-20 की गाइडेंस हटाई है उसका निगेटिव इंपेक्ट आज इंफोसिस, टीसीएस और एनआईआईटी टेक में देखने को मिल सकता है. 

संदीप के शेयर्स -

1. MOIL - खरीदें

टारगेट प्राइस- 120 रुपए

स्टॉप लॉस- 106 रुपए

कारण -आज के कारोबारी सत्र में मेटल में अच्छा लीड हो सकता है. तो MOIL में तेजी आ सकती है. 

2. EIL - खरीदें

टारगेट प्राइस- 70 रुपए

स्टॉप लॉस- 64 रुपए

3. Voltas - खरीदें

टारगेट प्राइस- 530 रुपए

स्टॉप लॉस- 504 रुपए

कारण - कच्चे तेल के भाव में जिस तरह का उछाल आया है उसका फायदा EIL को मिलेगा. 70 रुपए का टारगेट लेकर चलें. इसका इंपेक्ट वोल्टास पर भी देखने को मिल सकता है. वोल्टास में गर्मियों का इंपेक्ट भी आ सकता है. 

4. Granules - खरीदें

टारगेट प्राइस- 180 रुपए

स्टॉप लॉस- 167 रुपए

कारण - सेंकेंड रन फॉर्मा स्टॉक्स Granules इंडिया जैसे स्टॉक कहीं न कहीं पर फॉर्म कर सकते हैं. इसमें 180 रुपए का टारगेट होगा.

5. Seamec - खरीदें

टारगेट प्राइस- 315 रुपए

स्टॉप लॉस- 296 रुपए

कारण - कच्चे तेल में उछाल का फायदा Seamec में भी देखने को मिला है. 

6. Sequent Scientific - खरीदें

टारगेट प्राइस- 271 रुपए

स्टॉप लॉस- 291 रुपए

कारण - Sequent Scientific का एनीमल एपीएस के ऊपर ज्यादा फोकस है. अगर यहां पर अच्छा एक्शन बना तो 94 तक के टारगेट आ सकते हैं. 

7. PVR Fut  - बेचें

टारगेट प्राइस- 940 रुपए

स्टॉप लॉस- 980 रुपए

कारण - PVR में लॉकडाउन का इंपेक्ट लंबे समय तक चल सकता है. आज इस शेयर में बिकवाली करके चलें. 

8. Wipro Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 188 रुपए

स्टॉप लॉस- 199 रुपए

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

9. Mindtree Fut  - बेचें

टारगेट प्राइस- 705 रुपए

स्टॉप लॉस- 735 रुपए

कारण - कॉग्निजेंट ने जिस तरह से अपनी गाइडेंस को विड्रॉ किया है. उसका असर विप्रो और माइंडट्री पर देखने को मिल सकता है. 

10. Indigo Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 980 रुपए

स्टॉप लॉस- 1030 रुपए

कारण - यहां पर भी लॉकडाउन का इंपेक्ट हुआ तो 980 तक के टारगेट आ सकते हैं.