HPCL stock performance: ऑयल एंड सेक्‍टर की सरकारी कंपनी हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) की मार्च 2022 तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा 49 फीसदी घटा है. हालांकि सेल्‍स रेवेन्‍यू 24 फीसदी बढ़ा है. कंपनी का ग्रॉस रिफाइनरी मार्जिन (GRM) अनुमान के मुताबिक रहा है. नतीजों के बाद शुक्रवार (20 मई 2022) को कारोबार में शेयर में शुरुआती ट्रेडिंग सेशन के दौरान करीब 1 फीसदी का उछाल देखा गया. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस की स्‍टॉक पर मिलीजुली राय है.

HPCL: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HPCL के चौथी तिमाही के नतीजों के बाद नोमुरा (Nomura) ने स्‍टॉक पर 'न्‍यूट्रल' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 310 रुपये का रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के Q4FY22 के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. मार्केटिंग मार्जिन भी कमजोर रहा है. कंपनी का कोर जीआरएम अनुमान के मुताबिक रहा है. वहीं, मार्केटिंग सेल्‍स सॉल्‍यूम अनुमान से बेहतर रहा है.

क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम कॉर्प पर 'न्‍यूट्रल' की रेटिंग बनाए रखी है. हालांकि, प्रति शेयर टारगेट प्राइस 350 रुपये से घटाकर 270 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म CITI ने कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. लेकिन, टारगेट प्राइस 400 रुपये से घटाकर 310 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

HPCL: कैसे रहे Q4 नतीजे 

ऑयल कंपनी HPCL का का मार्च 2022 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 40 फीसदी घटकर 1,795 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,017.96 करोड़ रुपये था. मार्केटिंग मार्जिन कमजोर रहने के चलते कंपनी का मुनाफा कम हुआ है. हालांकि, ऊंची कीमतों के चलते कंपनी का सेल्‍स रेवेन्‍यू 24 फीसदी बढ़कर 104,942 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का ग्रॉस रिफाइनरी मार्जिन (GRM) 12.55 डॉलर प्रति बैरल रहा. एक साल पहले इसी अवधि में 8.11 डॉलर प्रति बैरल रहा. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)