शेयर बाजार ने आज अच्छी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है, लेकिन इसी बीच आज कई शेयरों में निगेटिव मूवमेंटम देखने को मिल सकता है. इसमें एचपीसीएल (HPCL),बीपीसीएल (BPCL), इंडिगो (Indigo), टाइटन (Titan) और आरआईएल के शेयर्स शामिल हैं. इंट्राडे ट्रेंडिंग में आज इन सभी शेयरों पर नजर बनाकर रखनी हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शेयर्स में करें बिकवाली

ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, निवेशक ऑयल इंडिया, ओएनजीसी, हिंडाल्को और टाटा स्टील समेत कई शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं. इन शेयरों में आज के सत्र में तेजी देखने को मिल सकती है. 

संदीप के शेयर्स -

1. HPCL - बेचें

टारगेट प्राइस- 189 रुपए

स्टॉप लॉस- 203 रुपए

2. BPCL - बेचें

टारगेट प्राइस- 325 रुपए

स्टॉप लॉस- 349 रुपए

कारण - OPEC बैठक से पहले ऑयल कंपनियों के शेयरों में कुछ बिकवाली बनती हुई दिख सकती है. आज बैठक में तेल कंपनियों के प्रोडक्शन को घटाने की बात हो सकती है. 

3. Indigo - बेचें

टारगेट प्राइस- 940 रुपए

स्टॉप लॉस- 1005 रुपए

कारण - इंडिगो कल के सत्र में अच्छा चला था तो आज यहां पर हायर लेवल के टारगेट देखने को मिल सकते हैं. 

4. Titan - बेचें

टारगेट प्राइस- 870 रुपए

स्टॉप लॉस- 930 रुपए

कारण - इसके अलावा टाइटन का जो ऑपरेशनल अपडेट आया है, अगर उससे दिक्कत बढ़ी तो 870 के भी टारगेट्स आ सकते हैं. 

5. RIL - बेचें

टारगेट प्राइस- 1135 रुपए

स्टॉप लॉस- 1210 रुपए

कारण - इसके अलावा रिलायंस में हायर लेवल पर शॉर्ट करें. इसके अलावा कोई भी स्टॉक मजबूत दिखे तो आपको ये क्लीयर रखना है कि स्टॉक को हायर लेवल पर शॉर्ट ही करना है.     

6. TVS Motors - बेचें

टारगेट प्राइस- 271 रुपए

स्टॉप लॉस- 291 रुपए

कारण - टीवीएस मोटर कल के सत्र में अच्छा चला था. आज भी मजबूत दिखे तो इसमें शॉर्ट करना है. इसमें आज आपको 271 तक के टारगेट देखने को मिल सकते हैं. 

7. Shriram Trans - बेचें

टारगेट प्राइस- 566 रुपए

स्टॉप लॉस- 608 रुपए

8. Dr Lal - खरीदें

टारगेट प्राइस- 1533 रुपए

स्टॉप लॉस- 1445 रुपए

9. Metropolis  - खरीदें

टारगेट प्राइस- 1385 रुपए

स्टॉप लॉस- 1306 रुपए

10. Onmobile Global - बेचें

टारगेट प्राइस- 26.2 रुपए

स्टॉप लॉस- 23.5 रुपए

कारण - कल के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक क्लिएरिटी आती हुई दिखी है. तो आज आप डॉ लाल और मेट्रोपॉलिश में खरीदारी कर सकते हैं. 

कुशल के शेयर-

1. ONGC - खरीदें

टारगेट प्राइस- 77 रुपए

स्टॉप लॉस- 70 रुपए

2. Oil India - खरीदें

टारगेट प्राइस- 92 रुपए

स्टॉप लॉस- 84 रुपए

कारण - कच्चे तेल के उत्पादन में अगर कटौती होती है तो उसका इंपेक्ट ऑयल प्रोड्यूसिंग कंपनियों पर देखने को मिल सकता है. तो ओएनजीसी और ऑयल इंडिया में आज के लिए खरीदारी करके चलें. 

3. Hindalco -  खरीदें

टारगेट प्राइस- 104 रुपए

स्टॉपलॉस- 96 रुपए

4. Tata Steel - खरीदें

टारगेट प्राइस- 281 रुपए

स्टॉपलॉस- 265 रुपए

कारण - इसके अलावा अमेरिकन मार्केट में जो कल पॉजिटिव मूवमेंटम बना था उसका पॉजिटिव इंपेक्ट मेटल पर देखने को मिल सकता है. हिंडाल्को और टाटा स्टील में खरीदारी करें. 

5.  Marico Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 282 रुपए

स्टॉपलॉस- 300 रुपए

6. Infosys - बेचें

टारगेट प्राइस- 620 रुपए

स्टॉपलॉस- 654 रुपए

7. Tech amhindra Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 540 रुपए

स्टॉपलॉस- 570 रुपए

कारण- इंफोसिस और टेक महिंद्रा इन दोनों आईटी शेयरों में आज बिकवाली करने की राय है. इन दोनों ही कंपनियों को एक्सपोजर यूएस और यूके में सबसे ज्यादा है. 

8. NMDC - खरीदें

टारगेट प्राइस- 77 रुपए

स्टॉपलॉस- 72 रुपए

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

9. Godrej Consumer - खरीदें

टारगेट प्राइस- 615 रुपए

स्टॉप लॉस- 580 रुपए

10. Tata Consumer -  खरीदें

टारगेट प्राइस- 308 रुपए

स्टॉपलॉस- 287 रुपए