इंट्राडे में मोटी कमाई के लिए तैयार है Super 6 Stocks की लिस्ट, निवेशक लगा सकते हैं दांव
Super 6 Stocks: ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें.
Super 6 Stocks: शेयर बाजार में अर्निंग सीजन का चल रहा है. ऐसे में कई शेयरों में हलचल देख सकते है. शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां मोटा पैसा कमाने के लिए निवेशक शेयरों को खरीदता है और मुनाफा कमाने के बाद शेयरों को बेच देता है. ऐसे में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये हैं आज के Super 6 Stocks
HPCL
अनुमान से बहुत बेहतर नतीजे पेश किए
रेवेन्यू - 97572.7 करोड़ रुपए, 1% की तेजी
EBITDA - 12.2% की तेजी, 2098.6 करोड़ रुपए
मार्जिन - 2.2%
मुनाफा - दोगुना बढ़कर 1795.3 करोड़ रुपए हुआ
14 रुपए प्रति शेयर के भी डिविडेंड का ऐलान है
GCPL
अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए
रेवेन्यू - 6.8% की तेजी, 2915.8 करोड़ रुपए
EBITDA - 12.6% की गिरावट, 502.4 करोड़ रुपए
मार्जिन - 17.2%
मुनाफा - 0.7% की गिरावट, 363.2 करोड़ रुपए
Ashok Leyland
अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए
रेवेन्यू - 8744 करोड़ रुपए, 24.9% की तेजी
EBITDA - 775 करोड़ रुपए, 45.4% की तेजी
EBITDA% - 8.9%
मुनाफा - 901 करोड़ रुपए, 3.7 गुना बढ़ा
Concor
अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए कंपनी ने
रेवेन्यू - 2043 करोड़ रुपए, 5.3% की तेजी
EBITDA - 412.8 करोड़ रुपए, 2.2 गुना बढ़ा
मार्जिन - 9.7%
मुनाफा - 256.9 करोड़ रुपए, 15.8 गुना बढ़ा
FMCG Stocks in focus
पाम तेल एक्सपोर्ट पर इंडोनेशिया ने बैन हटाया
सोमवार से एक्सपोर्ट पर बैन हटाएगा इंडोनेशिया
GMM PFAUDLER
25 मई को नतीजों के साथ बोनस शेयर जारी करने पर होगा विचार