शेयर बाजार में तेजी से ही निवेशक हुए मालामाल, 1 दिन में कमाए 1.81 लाख करोड़ रुपये
सोमवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स दिन में 40,931.71 के नए रिकॉर्ड स्तर तक चला गया था. अंत में यह 40,889.23 अंक पर बंद हुआ.
शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 529 अंक उछलकर 40,889.23 पर और निफ्टी (Nifty) 159.35 अंकों की तेजी के साथ 12,073.75 पर बंद हुआ. सेंसेक्स ने आज अपने सर्वोच्च स्तर 40,931.71 को भी छू लिया. शेयर मार्केट (Share Market) में आई इस तेजी का सीधा फायदा निवेशकों को हुआ है. मार्केट में इस जोरदार तेजी से निवेशकों (investors) की संपत्ति 1.81 लाख करोड़ रुपये बढ़ी.
अमेरिका-चीन के बीच व्यापार (US-China Trade War) समझौते की उम्मीद बढ़ने और वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच शेयर बाजार (Share Market) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.
तीस शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान दिन में करीब 3.30 बजे 40,931.71 के नए रिकॉर्ड स्तर तक चला गया था. अंत में यह 40,889.23 अंक पर बंद हुआ. यह सेंसेक्स का बंद के समय का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,81,930.89 करोड़ रुपये बढ़कर 1,54,55,740.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर ट्रेड करते देखे गए.
सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा मुनाफा में भारती एयरटेल (Bhart Airtel) ने कमाया. भारती एयरटेल कंपनी का शेयर 7.20 प्रतिशत मजबूत हुआ. उसके बाद TATA Steel (4.99 प्रतिशत), इंडसइंड बैंक (3.49 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (3.26 प्रतिशत) तथा वेदांता लि. (2.57 प्रतिशत) का स्थान रहा. ओएनजीसी (ONGC) तथा यस बैंक (Yes Bank) को छोड़कर सेंसेक्स में शामिल सभी शेयरों में तेजी रही.
देखें Zee Business LIVE TV
सेंसेक्स के अलावा निफ्टी (Nifty) और बैंक निफ्टी में भी अच्छा उछाल देखा गया. एनएसई निफ्टी 159 अंकों की तेजी के साथ 12,073 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी (Bank Nifty) भी 444 अंक मजबूत होकर 31,555.90 पर जाकर बंद हुआ.