How to become rich Fast: शेयर बाजार (Stock Market), एक ऐसा बाजार जहां रोज लाखों-करोड़ों का ट्रांजैक्शन होता है. हर दिन कोई अमीर बनता है तो कोई लुटा बैठता है अपनी दौलत. लाखों लोग अमीर बनने की जुगत में इस मार्केट में आते हैं और निराश होकर वापस लौट जाते हैं. लेकिन, इस निराशा को दूर करना आसान है. बस जरूरत है फोकस की. ऐसे तरीकों की जिससे पैसे डूबेगा नहीं, समय के साथ बढ़ता जाएगा. सही फॉर्मूला पता हो तो बाजार से ताबड़तोड़ कमाई का मौका बन सकता है. सही दिशा, सही तरीका और सही इन्वेस्टमेंट आपको लक्ष्य तक ले जाएगी. जरूरी बात, शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार (Financial advisor) से मशवरा करना जरूरी है.

जादुई मंत्र 1: निवेश को वक्त जरूर दें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन्वेस्टर (Investor) का नजरिया हमेशा से लंबी अवधि (Long term) में निवेश का रहना चाहिए. शुरुआती निवेश करने वालों को लंबे समय के लिए निवेश करने की सलाह दी जाती है. दिग्गजों का मानना है कि छोटी अवधि (Short term) में ही मुनाफा कमाने के बजाए निवेश (Investment) को कई गुना बढ़ने के लिए वक्त देना चाहिए. बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला भी यही कहते थे. बाजार में पैसे को मैच्योर होने का वक्त दें, थोड़ा इंतजार करें, लेकिन रिटर्न निश्चित मिलेगा.

जादुई मंत्र 2: शेयर की कीमत नहीं कंपनी की वैल्यू देखें

जानकारों का मुताबिक, कंपनी के शेयर की कीमत (Stock Price) यह तय नहीं करती कि आपको उसमें निवेश करना चाहिए या नहीं. बल्कि कंपनी की वैल्यू ज्यादा जरूरी है. अकसर लोग ज्यादा कीमत वाले शेयर को लेना पसंद करते हैं. कंपनी का प्रदर्शन पिछले 1 या 5 साल में कैसा रहा है यह देखना जरूरी है. कंपनी का आउटलुक अच्छा है तो शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव के बावजूद वह आपको अच्छा रिटर्न देगी.

जादुई मंत्र 3: बड़ा रिटर्न है तो रिस्क भी है

शेयर मार्केट में निवेश बैंकों की तरह हमेशा सुरक्षित नहीं होता. यहां बड़ा रिटर्न है तो रिस्क भी है. इसलिए जरूरी है कि आप कंपनी की पूरी जानकारी लेने के बाद ही पैसा लगाएं. किसी शेयर में सिर्फ इसलिए पैसा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि, दूसरे उसमें पैसा लगा रहे हैं. क्योंकि, दूसरे शायद नुकसान उठाने में सक्षम होंगे, लेकिन आप नहीं.

जादुई मंत्र 4: कैश सरप्लस भी देखें

शेयर मार्केट में अगर कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो जरूरी नहीं वह आपको अच्छा ही रिटर्न देगी. इसलिए जरूरी है निवेश से पहले कंपनी का बैकग्राउंड चेक करें और देखें कि कंपनी ने कितना डिविडेंड दिया है. डिविडेंड शेयर मार्केट में काफी महत्व रखता है. कंपनी अगर लंबे समय से नियमित तौर पर डिविडेंड दे रही है तो इसका मतलब है कि उसके पास कैश की कमी नहीं है. कैश सरप्लस वाली कंपनियां अक्सर अच्छा प्रदर्शन करती हैं.

जादुई मंत्र 5: पूरा पैसा एक साथ नहीं, धीरे-धीरे लगाएं

आपके पास निवेश करने के लिए अच्छी रकम हो सकती है. लेकिन, जरूरी नहीं कि आप सारा पैसा एक बार में निवेश कर दें. मुनाफा कमाने की चाह अच्छी है, लेकिन नियम यह कहता है कि थोड़ा-थोड़ा इन्वेस्टमेंट ही बेहतर रिटर्न की गारंटी देता है. किसी एक शेयर में पैसा लगाते वक्त अपनी निवेश रकम को हिस्सों में बांट लें और समय-समय पर खरीदारी करें. अगर शेयर में गिरावट आती है तो खरीदारी जारी रखें. इससे आपकी खरीद का औसत घट जाएगा.

जादुई मंत्र 6: कंपनियों का कर्ज भी देखें

शेयर मार्केट (Stock Market) में यह देखना होता है कि कंपनियों पर कितना कर्ज है. अगर कर्ज कम है तो कंपनियों पर कैश का दबाव नहीं होगा. लेकिन, अगर कर्ज ज्यादा है तो कंपनी की वैल्यूएशन में कभी भी उतार-चढ़ाव आ सकता है. निवेश करने से पहले कंपनी के कर्ज की समीक्षा जरूर करें.