करोड़पति बनने का सपना हर रोजना देखना आम बात है. हर कोई करोड़पति बनने के लिए अलग-अलग स्कीम्स में पैसा लगाने की सोचते हैं. लेकिन, क्या कभी खुद की इनकम से बचत को निवेश में डालकर कैलकुलेशन की है. अगर नहीं तो आज से ही ये काम कर सकते हैं. करोड़पति बनना मुश्किल नहीं है. लेकिन, उसके लिए जरूरी है नियमित निवेश और अच्छा सेविंग इंस्ट्रूमेंट. आइये आज आपको एक ऐसा ही इंस्ट्रूमेंट के बारे में बताते हैं, जहां आप रोजाना सिर्फ 100 रुपए डालकर 4.5 करोड़ रुपए के मालिक बन सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करोड़पति बनने के लिए जरूरी है लंबे समय के लिए निवेश. महंगाई दर, खर्च और मेडिकल सेवाओं पर होने वाले खर्च का अनुमान लगाकर निवेश की शुरुआत करनी होगी. हालांकि, निवेश के लिए कुछ इंस्ट्रूमेंट्स ऐसे हैं, जो लगातार आपके निवेश को बढ़ाते हैं. इन इंस्ट्रूमेंट में पैसा लगाकर आप लगातार अपनी संपत्ति को बढ़ा सकते हैं और करोड़पति बनने की राह आसान कर सकते हैं. 

टैक्स और इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इक्विटी म्यूचुअल फंड्स उन निवेशकों के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है, जो खुद के निवेश को करोड़ों में देखना चाहते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति 30 की उम्र में निवेश की शुरुआत करता है तो उसके पास 30 साल तक नियमित निवेश का अवसर रहता है. इक्विटी म्यूचुअल फंड के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में उन्हें निवेश करना चाहिए. 

ट्रांससेंड कंसल्टेंट के वेल्थ मैनेजमेंट डायरेक्टर कार्तिक झावेरी के मुताबिक, म्यूचुअल फंड में 30 साल के लिए 15 फीसदी के रिटर्न (अनुमानित) के साथ निवेश करता है तो वह जल्द ही करोड़पति बन सकता है. क्योंकि, इन 30 साल में उन्हें फिक्स्ड 15 फीसदी के साथ कम्पाउंडिंग का भी फायदा मिलेगा. साथ ही हर साल 10 फीसदी का स्टेप-अप रेट रखना होगा. इससे उनकी बचत राशि बढ़कर करोड़ों में पहुंच जाएगी. 

कार्तिक झावेरी के मुताबिक, SIP में हर रोज 100 रुपए निवेश कीजिए. 30 साल के लिए अपने निवेश का लक्ष्य तय कीजिए. सालाना 10 फीसदी स्टेप-अप रेट जोड़ते रहना होगा. 30 साल बाद आपका मैच्योरिटी अमाउंट 4,50,66,809 रुपए होगा. म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर के हिसाब से 30 साल में निवेश ने कुल 59,17,512 रुपए का निवेश किया. वहीं, उसकी संपत्ति बढ़कर 3,91,49,297 हो गई. इस तरह आप स्टेप-अप रेट (Step-up rate) की ट्रिक का इस्तेमाल करके करोड़पति बन सकते हैं.