खर्चे घटाएं और पोर्टफोलियो चमकाएं, 100 रुपये में खरीदें Hikal का शानदार शेयर
हिकाल ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में कंपनी ने क्रॉप प्रोटेक्शन सेगमेंट में करीब 34 फीसदी का शानदार प्रदर्शन किया था. और अगले साल 2020-21 में 18-20 फीसदी की बढ़त की संभावना है. फार्मा सेगमेंट में 13-15 फीसदी तक की बढ़त होना दर्शाया गया है.
दवा निर्माता कंपनी हिकाल लिमिटेड लगातार मुनाफे का ट्रेड कर रही है. हिकाल न केवल एपीआई सेगमेंट में है, बल्कि क्रॉप प्रोटेक्शन का भी बड़ा कारोबार करती है. कॉन्ट्रेक्ट रिसर्च में भी यह कंपनी काफी आगे है. यहां कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग भी होती है. यह देश की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है जो एनिमल हेल्थ केयर का भी कारोबार करती है.
यह कंपनी क्रॉप प्रोटेक्शन के लिए न केवल अच्छे केमिकल बनाती है बल्कि, सरकार की नीतियों को भी आगे बढ़ाने का काम करती है. यह ऐसे केमिकल तैयार करती है जिनसे जमीन और आबोहवा को कम से कम नुकसान हो और उत्पादन ज्यादा हो.
हिकाल ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में कंपनी ने क्रॉप प्रोटेक्शन सेगमेंट में करीब 34 फीसदी का शानदार प्रदर्शन किया था. और अगले साल 2020-21 में 18-20 फीसदी की बढ़त की संभावना है. फार्मा सेगमेंट में 13-15 फीसदी तक की बढ़त होना दर्शाया गया है.
हिकाल कंपनी फार्मा सेगमेंट से 60 फीसदी कारोबार करती है और क्रॉप प्रोटेक्शन से 40 फीसदी की आमदनी होती है.
शानदार बैलेंस शीट
पिछले 5 सालों के कारोबार पर नजर डालें तो कंपनी लगातार मुनाफे की तरफ बढ़ रही है. साल 2015 में हिकाल ने 40 करोड़ का मुनाफा कमाया था, 2016 में 41 करोड़ और 2017 में मुनाफा 67 करोड़ पर पहुंच गया. 2018 में 77 करोड़ का मुनाफा हुआ तो 2019 में यह बढ़कर 103 करोड़ पर पहुंच गया.
क्या है रिस्क
रिस्क फैक्टर की बात करें तो चूंकि इस कंपनी के प्लांट चीन में है तो चीन की नीतियों का असर इस कंपनी के कारोबार पर सीधा-सीधा देखने को मिलेगा.
हिकाल का स्टॉक इस समय 148 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट 190 का टारगेट लेते हुए इसकी खऱीद की सलाह दे रहे हैं.