भारतीय शेयर बाजार में धुआंधार तेजी का बजा डंका, हांगकांग को भी छोड़ा पीछे, लगातार 8वें साल दिया पॉजिटिव रिटर्न
मार्केट में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 4.33 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. इस लिहाज से भारतीय स्टॉक मार्केट दुनिया में अब चौथे स्थान पर पहुंच गया है. भारतीय बाजार ने मार्केट वैल्यू के मामले में हांगकांग के मार्केट को पीछे छोड़ा है.
भारतीय शेयर बाजार में जारी धुआंधार तेजी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. मार्केट में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 4.33 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. इस लिहाज से भारतीय स्टॉक मार्केट दुनिया में अब चौथे स्थान पर पहुंच गया है. भारतीय बाजार ने मार्केट वैल्यू के मामले में हांगकांग के मार्केट को पीछे छोड़ा है. इस लिस्ट में भारत से आगे अब अमेरिका, चीन और जापान के शेयर बाजार ही आगे हैं.
दुनिया में चौथे स्थान पर भारतीय शेयर बाजार
भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार बन गया है. हांगकांग को पीछे छोड़कर भारत अब चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार बन गया है. भारतीय बाजार का मार्केट कैप अब 4.33 ट्रिलियन डॉलर हो गया है, जबकि हांगकांग के बाजार का मार्केट कैप 4.29 ट्रिलियन डॉलर है.
क्यों भारत से पिछड़ा हांगकांग का मार्केट?
हांगकांग का मार्केट हैंगसेंग ने लगातार 4 साल निगेटिव रिटर्न दिया, जबकि भारतीय बाजार ने लगातार 8 साल पॉजिटिव रिटर्न दिया. हांगकांग का मार्केट कैप 2021 की ऊंचाई के बाद 6 ट्रिलियन डॉलर के नीचे फिसला है, जबकि समान अवधि में भारतीय बाजार का कुल मार्केट कैप 3.5 ट्रिलियन था.
हांगकांग का मार्केट क्यों पिछड़ा?
हांगकांग की कंपनियों पर रेगुलेटरी नियमों और प्रॉपर्टी सेक्टर की दिक्कतों से बाजार में गिरावट दर्ज की गई. बाजार पर राजनीतिक अस्थिरता का भी असर दिखा. जबकि रिटेल निवेशकों की बाजार में दिलचस्पी और FIIs की दमदार खरीदारी से भारतीय बाजार में तेजी दर्ज की जा रही. भारतीय बाजारों में कंपनियों के मजबूत नतीजों से भी सपोर्ट मिल रहा. एनलिस्ट के मुताबिक जल्द ही भारतीय बाजार का कुल मार्केट कैप $5 ट्रिलियन के पार जाएगा.
दुनियाभर के शेयर बाजार का मार्केट कैप
देश Mcap ($ ट्रिलियन)
US 50.86
चीन 8.44
जापान 6.36
भारत 4.33
हांगकांग 4.29