Midcap Stocks: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए दमदार शेयरों को चुनना और अच्छी रिटर्न देने वाले स्टॉक में पैसा लगाना जरूरी है. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज कंपनियों की रिपोर्ट का सहारा ले सकते हैं. शेयर बाजार में निवेशक मोटी कमाई करने के लिए पैसा लगाता है, हालांकि पैसा लगाने से पहले शेयर बाजार की चाल को समझ लेना जरूरी है. दमदार कमाई के लिए सॉलिड शेयरों को चुनना जरूरी है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार में 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा और जय ठक्कर ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अंबरीश बलिगा की पसंद

लॉन्ग टर्म - Solar Industries

ये कंपनी हाउसिंग, माइनिंग और डिफेंस सेक्टर के लिए काम करती है. कंपनी का 20 मार्केट शेयर देश है और 70 मार्केट शेयर एक्सपोर्ट में है. एक्सपर्ट ने यहां निवेशकों को खरीदारी के लिए 3900 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 

पोजीशनल - Narayana Hrudayalaya

इस कंपनी की बहुत बड़ी हॉस्पिटल चेन है. इसके पास 6800 बेड हैं, जिसमें से करीब 90 फीसदी ऑपरेशनल हैं यानी काम करते हैं. एक्सपर्ट ने यहां निवेशकों को पैसा लगाने के लिए 820 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 

शॉर्ट टर्म - Cosmo Films

स्पेशियलिटी फिल्म्स में ग्लोबल लीडर है. ये देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी है. पिछले साल कंपनी ने 35 रुपए का डिविडेंड भी दिया है. कंपनी पर कर्ज काफी कम है. एक्सपर्ट ने यहां निवेशकों को खरीदारी के लिए 2100 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 2025 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. 

जय ठक्कर की पसंद

लॉन्ग टर्म - Hikal

मार्केट एक्सपर्ट जय ठक्कर ने कहा कि हाल ही में इस शेयर में दमदार करेक्शन देखने को मिला है. एक्सपर्ट ने यहां 750-800 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और 300 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. 

पोजीशनल - Heranba Industries

एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 780 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 520 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है. शेयर में हल्का कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है और यहां खरीदारी की जा सकती है. 

शॉर्ट टर्म - Emami

एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 549 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 465 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. यहां 1-3 महीने के लिए पैसा लगा सकते हैं. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)