Stocks in News: शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. वहीं कल यानी बुधवार को बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली. ऐसे में गुरुवार को बाजार का रुख किस तरह होगा, इस दौरान कहां पैसा लगाना चाहिए तो इसके लिए पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट काम आ सकती है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज ये रहेंगे ट्रिगर्स

Speciality Restaurants और Indian Hotels पर नजर रहेगी. सरकार के साथ सर्विस चार्ज के मुद्दे पर बैठक आज होने वाली है. 

Zydus Lifescience के शेयर पर नजर रख सकते हैं. शेयर बायबैक की रिकॉर्ड डेट आज है. 

Hero Moto के शेयर पर नजर रखनी है. मई बिक्री में आंकड़े बढ़कर आए हैं. 

Welspun Corp के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. कंपनी ने सैलिंग वॉटर कंवर्जन के साथ 1000 करोड़ रुपए का करार किया है. करार के तहत कंपनी वॉटर ट्रांसमिशन के लिए स्टील पाइप सप्लाई करेगी. 

Balaji Amines के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी की मेटेरियल सब्सिडियरी स्पेशियलिटी केमिकल को बोर्ड ने आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. आईपीओ के जरिए कंपनी 250 करोड़ रुपए जुटाएगी.

Gufic Bio के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. कंपनी के प्रमोटर्स लगभग 0.4 फीसदी की हिस्सेदारी 2 जून से 31 जुलाई के बीच में बेचेंगे. प्रमोटर्स को 25 फीसदी की लिमिट को पूरा करना है.