मध्य भारत में काम करने वाली जर्मनी की सीमेंट कंपनी हीडलबर्ग सीमेंट के शेयर को लेकर मार्केट एक्सपर्ट काफी आशान्वित हैं. मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि आने वाले समय में सीमेंट क्षेत्र में काफी अच्छा रुझान देखने को मिलेगा. देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर की मांग बहुत तेज होने वाली है, क्योंकि सरकार की तरफ से इसे काफी समर्थन मिल रहा है. उनका कहना है कि इसके बावजूद मध्य भारत में रेत की उपलब्धता कम है. ऐसे में हीडलबर्ग सीमेंट को इसका अच्छा नेचुरल लाभ मिलेगा, क्योंकि सीमेंट की कीमत ऑटोमैटिकली बढ़ेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेडानी कहते हैं कि इन्फ्रा क्षेत्र में मांग बढ़ने से सीमेंट सेक्टर में भी मांग तेज होगी और इसका फायदा हीडेलबर्ग सीमेंट को भी मिलेगा. ऐसे में हमें लगता है कि हीडलबर्ग सीमेंट एक कंपनी जिसका इस वित्त वर्ष में डेट टू इक्विटी शून्य हो जाएगा और डिविडेंड यील्ड दो से ढाई प्रतिशत रहेगा. 

एक मल्टीनेशनल कंपनी के रूप में हीडलबर्ग सीमेंट बहुत बेहतरीन काम कर रही है. सीमेंट क्षेत्र में अच्छा रुझान है. निवेशक इस शेयर को खरीद सकते हैं. इस शेयर का लक्ष्य 263 का है. एक्सपर्ट का मानना है कि यह शेयर छह से 12 महीनों में निवेश करने के लिए बहुत ही बेहतरीन कंपनी है. निवेशक छोटी अवधि की 200 रुपये की कंपनी की आराम से खरीदारी कर सकते हैं.