सीमेंट सेक्टर की इस कंपनी से है काफी उम्मीदें, जानें मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी की राय
Cement stock : एक्सपर्ट का मानना है कि यह शेयर छह से 12 महीनों में निवेश करने के लिए बहुत ही बेहतरीन कंपनी है. आने वाले समय में सीमेंट क्षेत्र में काफी अच्छा रुझान देखने को मिलेगा. देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर की मांग बहुत तेज होने वाली है.
निवेशक छोटी अवधि की 200 रुपये की कंपनी की आराम से खरीदारी कर सकते हैं. (रॉयटर्स)
निवेशक छोटी अवधि की 200 रुपये की कंपनी की आराम से खरीदारी कर सकते हैं. (रॉयटर्स)