शानदार रिटर्न वाला स्टॉक, सिर्फ एक साल के निवेश पर मिलेगा जबरदस्त मुनाफा
शेयर बाजार से शानदार कमाई का बड़ा मौका है. अगर आप मिडकैप शेयरों में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार शेयर है. आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने आज Heidelberg Cement India Ltd को चुना है 'मल्टीबैगर मिडकैप' शेयर.
शेयर बाजार से शानदार कमाई का बड़ा मौका है. अगर आप मिडकैप शेयरों में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार शेयर है. आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने आज Heidelberg Cement India Ltd को चुना है 'मल्टीबैगर मिडकैप' शेयर. हाइडलबर्ग सीमेंट अपने सेक्टर की मजबूत कंपनी है.आइये जानते हैं क्यों लगाना चाहिए इस शेयर में पैसा...
कंपनी के पॉजिटिव ट्रिगर्स-
जर्मनी की एक मल्टीनेशनल सीमेंट कंपनी है
दुनिया में सबसे बड़ी सीमेंट कंपनियों में से एक है
सरकार के इंफ्रा पर फोकस का फायदा मिलेगा
अच्छी यूटिलाइजेशन वाली मजबूत सीमेंट कंपनी
मध्य भारत में कंपनी की मजबूत पकड़ है
कितना मिल सकता है रिटर्न?
फिलहाल Heidelberg Cement फाइनेंस का शेयर 198.60 रुपए का है. इस शेयर पर सिद्धार्थ सेडानी ने खरीदारी की सलाह दी है. इस शेयर का टारगेट प्राइस 257 रुपय दिया है.आने वाले समय में यह और बेहतर हो सकता है. इस शेयर से बढ़िया कमाई की जा सकती है.मौजूदा भाव से एक साल में 59 रुपए का फायदा दिख रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ज़ी बिज़नेस रोजाना आपको ऐसे ही दमदार शेयर बताता है, जिसमें पैसा लगाकर आप कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने का प्लान कर रहा है तो सुबह मार्केट ओपनिंग के साथ ही देख सकते हैं ज़ी बिज़नेस की खास पेशकश 10 की कमाई, मल्टीबैगर मिडकैप, आज के 2000. इनमें एक्सपर्ट्स चुनते हैं आपके लिए एक शेयर, जो कराता है कमाई.