हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (HealthCare Global Enterprises Limited) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल की पहली तिमाही में कंपनी के लाभ में गिरावट आई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की Consolidated Income from Operations पिछले साल की तुलना में 28 फीसदी गिरा है. पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रेवेन्यु INR 1,935 mn था वहीं, इस साल INR 1,935 mn रहा है. 

कंपनी का कंसॉलिडेट प्रॉफिट और EBITDA में भी गिरावट आई है. पिछले वित्त वर्ष में ये INR 462 mn था. वहीं, इस साल INR 221 mn रहा है. पिछले साल की तुलना में इसमें 52 फीसदी की गिरावट आई है. 

इसके अलावा कंपनी का Consolidated Profit Before Other Income और ऑपरेटिंग EBITDA में भी गिरावट आई है. पिछले साल इसी तिमाही में यह लाभ INR 449 mn था जोकि इस साल घटकर INR 194 mn हो गया है. 

मौजूदा केंद्रों के लिए Operating EBITDA INR 255 mn था, जोकि 16 फीसदी के ऑपरेटिंग EBITDA मार्जिन को शो करता है. इसके अलावा Loss from new centers पिछले साल INR 61 mn था. वहीं, इस साल INR 38 mn है. 

कंपनी ने की कॉन्फ्रेंस कॉल

कंपनी ने गुरुवार 20 अगस्त, 2020 को 6:30 PM एक घंटे की कॉन्फ्रेंस कॉल की थी, जहां मैनेजमेंट ने कंपनी के प्रदर्शन के बारे में चर्चा की और प्रतिभागियों से सवाल जवाब दिए. 

कंपनी के बारे में

हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एचसीजी), भारत में कैंसर देखभाल के सबसे बड़े संस्थान में से एक है. इस समय इंडिया और अफ्रीका में 22 कैंसर केंद्र स्थापित किए हैं. इसके अलावा HCG ने लाखों लोगों के घर में कैंसर की देखभाल की है. एचसीजी व्यापक कैंसर केंद्र में हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. अधिक जानकारी के लिए www.hcgel.com पर संपर्क कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कंपनी के चेयरमैन ने दी जानकारी

कंपनी के तिमाही नतीजों बातचीत करते हुए, डॉ बी.एस. हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के चेयरमैन और सीईओ अजयकुमार ने कहा, देशभर में फैले इस कोरोना संकट के बीच चुनौतियों का सामना करते हुए हमने ये रिजल्ट जारी किए हैं. हम Q1 FY21 परिणामों की रिपोर्ट पेश करते हुए खुशी महसूस हो रही है. अप्रैल में गिरावट के बाद, कंपनी के परिणामों सुधार देखा है और देशभर में oncology के रोगियों की देखभाल की निरंतरता बनाई रखी है.  इस समय देश में कोरोना की कंडीशन काफी अनप्रिडिक्टेवल है. ऐसे में हम सभी मरीजों और डॉक्टरों के प्रोटेक्शन का ध्यान रख रहे हैं.