HDFC Securities on CONCOR: पब्लिक सेक्टर की नवरत्न रेलवे कंपनी कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities बुलिश है. ब्रोकरेज ने इसे अपना BSPL (Buy Stocks Pay Later) पिक बनाया है. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक  शेयर खरीदने का अच्छा समय हो सकता है. वहीं, टेक्निकल चार्ट के मुताबिक CONCOR के शेयर की कीमत पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को शेयर तेजी के साथ 821.50 रुपए-824.65 रुपए की रेंज पर बंद हुआ है.

HDFC Securities on CONCOR: इस रेंज पर खरीदें शेयर, जानिए टारगेट और स्टॉप लॉस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC Securities के मुताबिक रेलवे पीएसयू CONCOR के शेयर को 823 से 825 रुपए की प्राइस रेंज पर अगले दो महीने के लिए खरीदें. इसका औसत लेवल 784 रुपए होगा. CONCOR के लिए ब्रोकरेज हाउस ने टारगेट 885 रुपए और 992 रुपए दिया है. वहीं, स्टॉप लॉस 766 रुपए है. नवरत्न पीएसयू के शेयर की कीमत 20 दिनों के औसत (20 DEMA) से ऊपर निकल गई है, ये एक अच्छा संकेत हैं. इसके अलावा शेयर खरीदने वालों की संख्या बढ़ रही है, इससे भी कीमतों में तेजी आ सकती है.      

HDFC Securities on CONCOR: शेयर में देखने को मिल सकती है तेजी

HDFC Securities के मुताबिक RSI और MACD जैसे टेक्निकल इंडिकेटर बता रहे हैं कि शेयर की कीमत में अभी ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है. चार्ट के मुताबिक CONCOR के  शेयर  की  कीमत  में  हाल  ही  में  गिरावट  आई  है, लेकिन  RSI इंडिकेटर फिलहाल  ऊपर  की  ओर  जा  रहा  है. यह पॉजीटिव डाइवर्जेंस के संकेत हैं, जो बताता है कि शेयर की कीमत जल्द ही चढ़ सकती है. इसके अलावा  CONCOR के शेयर की कीमत सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर है.

HDFC Securities on CONCOR: सालभर में दिया है 7.54 फीसदी रिटर्न, तेजी के साथ बंद हुआ शेयर

BSE पर CONCOR का शेयर 1.59% या 12.85 अंकों की तेजी के साथ 821.50 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 1.95 % या 15.75 अंकों की तेजी के साथ 824.65 रुपए पर बंद हुआ. नवरत्न पीएसयू का 52 वीक हाई 1,180 रुपए और 52 वीक लो 748 रुपए पर बंद हुआ है.  इस साल कंपनी का शेयर 4.24% टूटा है. वहीं, पिछले छह महीने में 23.69% की गिरावट आ चुकी है. पिछले एक साल में कंपनी का शेयर 7.54% रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट शेयर 50 हजार करोड़ रुपए है.