बाजार में आज निगेटिव मूवमेंटम देखने को मिल रहा है. ऐसे में आज कई शेयरों में मुनाफावसूली हो सकती है. इसलिए पैसा लगाने या निकालने से पहले निवेशक जान लें कि आज कहां से मुनाफा कमाया जा सकता है. ज़ी बिज़नेस के फास्ट मनी प्रोग्राम में आपके लिए चुनकर 20 शेयर्स निकाले हैं, जिसमें आज अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शेयर्स में करें बिकवाली

ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, निवेशक आज के सत्र में HDFC BANK, ICICI BANK, BANDHAN BANK, KOTAK MAHINDRA BANK, HDFC LIFE, CIPLA और VOLTAS के शेयरों में बिकवाली करके चलें.

संदीप के शेयर्स -

1. HDFC Bank Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 920 रुपए

स्टॉप लॉस- 960  रुपए

2. Icici Bank Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 340 रुपए

स्टॉप लॉस- 356 रुपए

3. Bandhan Bank Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 195 रुपए

स्टॉप लॉस- 203 रुपए

कारण - आज के सत्र में एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और बंधन बैंक में बिकवाली करके चलनी है. ये तीनों ही प्राइवेट सेक्टर के बैंक है. HDFC और Icici को ग्रीडी एंड पोर्टफोलियो से बाहर कर दिया है तो इसमें उसका असर देखने को मिल सकता है.

4. HDFC Life Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 472 रुपए

स्टॉप लॉस- 494 रुपए

कारण- HDFC Life को भी ग्रीडी एंड पोर्टफोलियो से बाहर कर दिया गया है तो उसका इंपेक्ट आज इस शेयर पर देखने को मिलेगा.

5. Kotak Bank Fut - खरीदें

टारगेट प्राइस- 1275 रुपए

स्टॉप लॉस- 1230  रुपए

कारण - कोटक बैंक में एडिशन किया गया है 3 फीसदी का तो उसका इंपेक्ट आज बाजार में देखने को मिल सकता है. इस शेयर में आज खरीदारी करनी है.

6. Ashok Leyland Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 45 रुपए

स्टॉप लॉस- 47.5 रुपए

7. SRF Fut- बेचें

टारगेट प्राइस- 3530 रुपए

स्टॉप लॉस- 3685 रुपए

8. Tata Chemical Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 252 रुपए

स्टॉप लॉस- 264 रुपए

कारण - अशोक लेलैंड और एसआरएफ में आज मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. इन दोनों शेयरों में बिकवाली करके चलें. इसके अलावा टाटा केमिकल्स में अच्छा मूव आया है. अगर मुनाफावसूली रही तो इसमें 252 तक के टारगेट आ सकते हैं.

9. Nippon Life - खरीदें

टारगेट प्राइस- 272 रुपए

स्टॉप लॉस- 260 रुपए

10. HDFC AMC - खरीदें

टारगेट प्राइस- 2680 रुपए

स्टॉप लॉस- 2565 रुपए

कारण - आज म्युचुल फंड कंपनियों को आरबीआई की ओर से कुछ राहत मिल सकती है. तो इन दोनों ही शेयरों में आज अच्छा मूव देखने को मिल सकता है.

कुशल के शेयर-

1. Cipla Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 575 रुपए

स्टॉप लॉस- 610 रुपए

2. Dr Reddys Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 3930  रुपए

स्टॉप लॉस- 4150 रुपए

कारण - आज फार्मा स्पेस से सिप्ला और डॉ रेड्डी में बिकवाली करके चलें. गिलेंट की खबर आने के बाद आज ये दो फार्मा स्टॉक्स आज वीक हो सकते हैं. इसलिए इसमें बिकवाली करके चलें.

3. Voltas Fut-  बेचें

टारगेट प्राइस- 492 रुपए

स्टॉपलॉस- 520 रुपए

4. L&T Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 820  रुपए

स्टॉपलॉस- 868 रुपए

कारण - मिडिल ईस्ट में जिन कंपनियों का एक्सपोजर हैं उसमें वोल्टास और एलएंडटी शामिल हैं. यहां पर काउंटर वीकनेस दिखा सकते हैं. इस समय मार्केट का माहौल भी निगेटव लग रहा है.

5. M&M Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 335 रुपए

स्टॉपलॉस- 365 रुपए

कारण - M&M इस समय बिल्कुल भी ऑटो रैली में पार्टिसिपेट करता हुआ नजर नहीं आ रहा है. इसलिए इस काउंटर में वीकनेस जारी रह सकती है. इसमें भी बिकवाली करके चलें.

6. Titan Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 890  रुपए

स्टॉपलॉस- 950  रुपए

कारण- इसके अलावा टाइटन कल से सत्र में लुढ़कता हुआ नजर आया था. यहां पर आज के सत्र में और भी फॉल नजर आ सकता है.

7. HCL Tech Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 460  रुपए

स्टॉपलॉस- 500 रुपए

कारण- टेक कंपनियों के तिमाही नतीजों का असर आज एचसीएल टेक में देखने को मिल सकता है. इसमें बिकवाली करके चलें.

8. Shriram Trans Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 618  रुपए

स्टॉपलॉस- 660 रुपए

9. Piramal Ent Fut - बेचें

टारगेट प्राइस- 825 रुपए

स्टॉप लॉस- 880 रुपए

कारण - इसके साथ ही NBFC स्पेस में आज बिकवाली देखने को मिल सकती है. Shriram Trans और पीरामल में आज बिकवाली कीजिए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

10. Jubliant Food Fut -  बेचें

टारगेट प्राइस- 1450  रुपए

स्टॉपलॉस- 1550 रुपए

कारण - Jubliant Food भी आज के सत्र में अंडर परफॉर्म कर सकता है. 1450 रुपए के लक्ष्य के लिए आप इसमें बिकवाली करें.