Stocks in News: आज ग्लोबल बाजारों से मजबूती के संकेत देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में भारतीय शेयर बाजारों पर निवेशकों की नजर रहेगी, यहां देखना होगा कि भारतीय बाजार आज किस करवट खुलेंगे. इस पर निवेशकों की नजर रहेगी. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है.  शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ये रहेंगे आज के ट्रिगर्स

Vodafone Idea के शेयर पर नजर रहेगी. आज कंपनी की बोर्ड की बैठक है. कंपनी 500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. 

Ajanta Pharma, Dr Lal Path lab, GHCL जैसे शेयरों पर नजर रहेगी. आज बोनस और डिविडेंड की एक्स डेट है. 

Jain Irrigation के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. Rivulis के साथ इंटरनेशनल कारोबार मर्ज करेगी. 

HDFC Bank के शेयर पर नजर रहेगी. अगली कुछ तिमाही में कई प्रोडक्टर लॉन्च करेगा बैंक. 3-5 साल में ब्रांच नेटवर्क डबल कर दिया जाएगा. 

NMDC, Vedanta के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. 3 महीने बाद गोवा में माइंस नीलामी शुरू हो सकती है. 

Inox Leisure के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. PVR के साथ अमैल्गमेशन की स्कीम को मंजूरी मिल जाएगी. 

Hero Motocorp के शेयर पर नजर रहेगी. तुर्की में 3 यूरो- 5 प्रोडक्ट लॉन्च किया है. 

Zomato Ltd के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकती है. 24 जून को अधिग्रहण पर बोर्ड बैठक है. 

ONGC, Oil India के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. झारखंड के कोल बेड मीथेन ब्लॉक में ऑक्शन जल्द आ सकता है.