बाजार में आज बैंकिग और मेटल स्टॉक्स में करें बिकवाली, जानिए किन शेयरों में मिलेगा बेहतर रिटर्न
आज के सत्र में बाजार में बिकवाली हावी है इसलिए इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले इंवेस्टर जान लें कि आज कहां पैसा लगाना सुरक्षित रहेगा. आज दिनभर कई शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें बैंकिंग, मेटल और आईटी सेक्टर शामिल हैं.
आज के सत्र में बाजार में बिकवाली हावी है इसलिए इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले इंवेस्टर जान लें कि आज कहां पैसा लगाना सुरक्षित रहेगा. आज दिनभर कई शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें बैंकिंग, मेटल और आईटी सेक्टर शामिल हैं. तो खरीदारी या बिकवाली करने से पहले जान लें कि किन स्टॉक्स से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.
इन शेयर्स में करें बिकवाली
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, निवेशक JSPL, Hindalco, Vedanta, Infosys, HCL Tech, HDFC Bank, Indusin Bank, Bandhan Bank, Kotak bank और Federal bank में बिकवाली करके चलें.
कुशल के शेयर्स -
1. JSPL - बेचें
टारगेट प्राइस- 85 रुपए
स्टॉप लॉस- 95 रुपए
2. Hindalco - बेचें
टारगेट प्राइस- 87 रुपए
स्टॉप लॉस- 98 रुपए
कारण - मेटल स्टॉक्स को बेचने की राय है. आज बाजार का मूवमेंटम निगेटिव है इसलिए इंट्राडे ट्रेडिंग में इन शेयरों में बिकवाली करें. शुक्रवार को वेदांता के एडीआर में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. हिंडाल्को और जेएसपीएल में बिकवाली करें.
3. RBL Bank - बेचें
टारगेट प्राइस- 105 रुपए
स्टॉप लॉस- 163 रुपए
4. Federal Bank - बेचें
टारगेट प्राइस- 42 रुपए
स्टॉप लॉस- 48 रुपए
5. Kotak Bank - बेचें
टारगेट प्राइस- 1322 रुपए
स्टॉप लॉस- 1400 रुपए
कारण - बैंकिग स्टॉक्स में आरबीएर, कोटक और फेडरल बैंक आपको बेचकर चलता है. HDFC बैंक के एडीआर में करीब 4.5 से 5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी. आज के सत्र में इन सभी शेयरों में बिकवाली करके चलें.
6. Infosys - बेचें
टारगेट प्राइस- 640 रुपए
स्टॉप लॉस- 690 रुपए
7. HCL - बेचें
टारगेट प्राइस- 425 रुपए
स्टॉप लॉस- 455 रुपए
कारण - शुक्रवार के सत्र में इंफोसिस का एडीआर में भी 6.5 से 7 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी. आज इसका इंपेक्ट इंफोसिस और एचसीएल टेक पर देखने को मिल सकता है. इसलिए इन शेयरों में बिकवाली करें.
8. Muthoot Fin - बेचें
टारगेट प्राइस- 600 रुपए
स्टॉप लॉस- 645 रुपए
कारण - फिच ने जो रेटिंग घटाई है उसका इंपेक्ट आज मुथूट फाइनेंस पर देखने को मिलेगा.
9. Jubliant Food - बेचें
टारगेट प्राइस- 1270 रुपए
स्टॉप लॉस- 1370 रुपए
10. Indigo - बेचें
टारगेट प्राइस- 960 रुपए
स्टॉप लॉस- 1060 रुपए
कारण - कोरोना के कारण आज Jubliant और Indigo में बिकवाली करके चलना है. इन दोनों ही स्ट़क्स में शुक्रवार के सत्र में तेजी देखने को मिली थी. इसलिए आज इन शेयरों में बिकवाली की राय है.
संदीप के शेयर-
1. Sun Pharma - खरीदें
टारगेट प्राइस- 320 रुपए
स्टॉप लॉस- 342 रुपए
कारण- सन फार्मा में ओएआई के चलते बिकवाली हुई तो आज इस स्टॉक में 320 रुपए तक के टारगेट आ सकते हैं.
2. Vedanta - खरीदें
टारगेट प्राइस- 60 रुपए
स्टॉप लॉस- 65 रुपए
कारण - वेदांता के एडीआर में करीब 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी इसलिए इस शेयर पर भी नजर बनाकर रखें.
3. Tata motors - खरीदें
टारगेट प्राइस- 65 रुपए
स्टॉपलॉस- 72 रुपए
कारण - टाटा मोटर्स एडीआर गिरने वाली लिस्ट में दूसरे पायदान पर था तो आज इस स्टॉक में भी बिकवाली करके चलें.
4. Indusind Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 390 रुपए
स्टॉपलॉस- 415 रुपए
5. Bandhan Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 225 रुपए
स्टॉपलॉस- 255 रुपए
कारण- आज बैंकिग फाइनेंशियल बाजार की गिरावट को लीड कर सकता है. इसलिए आज इंडसइंड और बंधन बैंक में बिकवाली करके चलें.
6. Bajaj Finance - बेचें
टारगेट प्राइस- 2300 रुपए
स्टॉपलॉस- 2570 रुपए
7. Hdfc Bank - बेचें
टारगेट प्राइस- 860 रुपए
स्टॉपलॉस- 915 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
8. Gujarat gas - खरीदें
टारगेट प्राइस- 340 रुपए
स्टॉपलॉस- 315 रुपए
9. NTCO - खरीदें
टारगेट प्राइस- 165 रुपए
स्टॉप लॉस- 153 रुपए
10. Torrent power- खरीदें
टारगेट प्राइस- 2240 रुपए
स्टॉपलॉस- 2120 रुपए