सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से तीन के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 1,06,125.98 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ. एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को सबसे अधिक फायदा हुआ. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 217.13 अंक या 0.28 फीसदी चढ़ गया. 

HDFC Bank, ICICI Bank बने टॉप गेनर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते सप्ताह जहां एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में उछाल आया, वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई. इन कंपनियों की बाजार हैसियत सामूहिक रूप से 1,01,769.1 करोड़ रुपए घट गई.

HDFC Bank का मार्केट कैप 52091 करोड़ रुपए बढ़ा

समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 52,091.56 करोड़ रुपए बढ़कर 12,67,056.69 करोड़ रुपए हो गया. आईसीआईसीआई बैंक ने सप्ताह के दौरान 36,118.99 करोड़ रुपए जोड़े जिससे इसका मूल्यांकन 8,13,914.89 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इन्फोसिस की बाजार हैसियत 17,915.43 करोड़ रुपए बढ़कर 6,35,945.80 करोड़ रुपए हो गई.

रिलायंस का मार्केट कैप 32271 करोड़ रुपए घटा

इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 32,271.31 करोड़ रुपए घटकर 19,66,686.57 करोड़ रुपए रह गया. एलआईसी के बाजार पूंजीकरण में 27,260.74 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और यह 6,47,616.51 करोड़ रुपए पर आ गया. आईटीसी का मूल्यांकन 14,357.43 करोड़ रुपए घटकर 5,23,858.91 करोड़ रुपए पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 8,904.95 करोड़ रुपए के नुकसान से 5,73,617.46 करोड़ रुपए रह गया.

SBI का मार्केट कैप 3391 करोड़ रुपए घटा

टीसीएस की बाजार हैसियत 8,321.6 करोड़ रुपए घटकर 13,78,111.45 करोड़ रुपए रह गई. भारती एयरटेल के मूल्यांकन में 7,261.72 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 8,04,262.65 करोड़ रुपए रह गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 3,391.35 करोड़ रुपए घटकर 7,46,454.54 करोड़ रुपए पर आ गया.