Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से कमजोरी के संकेत देखने को मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. अब ऐसे में ग्लोबल बाजारों की चाल के आधार पर भारतीय शेयर बाजार कैसे रिएक्ट करेंगे, ये आज के ट्रेडिंग सेशन में देखने को मिलेगा. लेकिन ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज ये रहेंगे ट्रिगर्स

HCL, Delta Corp के नतीजे आज आएंगे. इसके अलावा Anand Rathi Wealth, Goa Carbon समेत कई कंपनियों के नतीजे आएंगे. 

Delta Corp के शेयर पर नजर रहेगी, कसीनो पर बनी जीएसटी काउंसिल की बैठक आज. 

REC के शेयर पर नजर रहेगी. डिविडेंड की एक्स डेट है आज. 

Steel Exchange के शेयर पर नजर रहेगी. शेयर विभाजन की एक्स डेट है. 

5 Paisa Capital के नतीजे मिले जुले रहे. आय में 40 फीसदी का उछाल, लेकिन मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है. 

Spandana Spoorty के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. आय में 39 फीसदी की गिरावट तो मुनाफे में 42 फीसदी की गिरावट रही. 

Suryoday SFB के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्रॉस एडवांस 4004 करोड़ से बढ़कर 5136 करोड़ रुपए हो गया है. 

ITI Ltd, Tejas Network के शेयर पर नजर रहेगी. टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने टेलीकॉम लाइसेंस एग्रीमेंट में बदलाव किए हैं. 

Techno Elec के शेयर पर नजर रहेगी. 130 करोड़ रुपए के बायबैक का ऐलान. 

Ahluwalia Contracts पर नजर रहेगी. 150 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला है. 

Eureka Forbes के शेयर पर नजर रहेगी. प्रतीक पोटा को 5 साल के लिए एमडी और सीईओ नियुक्त किया है.