आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचसीएल (HCL) टेक्नोलॉजी ने बताया है कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में कंपनी का निवल मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 10.32 फीसदी बढ़कर 2,031 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 1,841 करोड़ रुपये था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का निवल मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 11.17 फीसदी बढ़कर 8,185 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में एचसीएल का निवल मुनाफा 7,362 करोड़ रुपये था. 

कंपनी का समेकित निवल मुनाफा आलोच्य तिमाही में 2,550 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का निवल समेकित मुनाफा 2,230 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2018-19 में एचसीएल का समेकित निवल मुनाफा पिछले साल से 16.02 फीसदी बढ़कर 10,120 करोड़ रुपये हो गया.

इससे पहले खबर आई थी कि वित्त वर्ष 2018-19 में प्रमुख आईटी कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस ने इसके पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 42,000 अधिक तकनीकी कामगारों को नौकरियों पर रखा है, जो कि नई भर्तियों में 350 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि है.

फॉर्चून द्वारा इसी हफ्ते जारी रपट में कहा गया है कि मुंबई स्थित मुख्यालय वाली टीसीएस ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में 29,287 कर्मचारियों की भर्तियां कीं, जबकि बेंगलुरू की इंफोसिस ने 24,016 सॉफ्टवेयर पेशेवरों को जोड़ा. 

वित्त वर्ष 2018-19 में इन दोनों कंपनियों ने 53,303 नए कर्मचारी जोड़े, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 में दोनों कंपनियों ने कुल 11,500 नए कर्मचारियों की भर्तियां की थी.