Harsha Engineer IPO: शेयर बाजार में दमदार और बेहतरीन कमाई करने का मौका आ गया है. बीयरिंग कैजेस (Bearing Cages) बनाने वाली कंपनी हर्षा इंजीनियर (Harsha Engineer) का आईपीओ आने वाला है. हर्षा इंजीनियर इंटरनेशनल (Harsha Engineers International) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी और प्राइस बैंड का भी खुलासा किया. कंपनी आईपीओ के जरिए शेयर बाजार (Share Market) में लिस्ट हो जाएगी और इस आईपीओ के जरिए कंपनी 755 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. इसके प्राइस बैंड की बात करें तो कंपनी ने आईपीओ के तहत 314-330 रुपए के बीच प्राइस बैंड फिक्स किया है. 

14-16 सितंबर के बीच खुला इश्यू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इस आईपीओ में पैसा लगाने के लिए आपको कुछ ही दिनों का इंतजार करना है. कंपनी का आईपीओ (IPO Latest News) 14-16 सितंबर के बीच खुलेगा. 755 करोड़ रुपए के इस पब्लिक इश्यू में 455 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 300 करोड़ रुपए तक का ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) शामिल है. 

इतने करोड़ रुपए से होगा कर्ज का भुगतान

इस पब्लिक ऑफर में योग्य कर्मचारियों की ओर से सब्सक्रिप्शन के लिए रिजर्वेशन भी शामिल है. कंपनी ने अपने बयान में बताया कि इस आईपीओ के जरिए कंपनी जितना पैसा जुटाएगी, उसमें से 270 करोड़ रुपए से कर्ज का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा 76 करोड़ रुपए वर्किंग कैपिटल फंड करने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे. 

कंपनी ने जानकारी दी कि 7.12 करोड़ रुपए इंफ्रास्ट्रक्चर रिपेयर और मौजूदा फैसिलिटीज का रेनोवेशन करने में इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि इस पब्लिक इश्यू का आधा हिस्सा यानी कि 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIBs) के लिए रिजर्व रखा जाएगा.  वहीं 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स और 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए अलग रखा जाएगा. 

45 इक्विटी शेयर तक लगा सकते हैं बोली

निवेशक कम से कम 45 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 45 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं. बता दें कि ये अहमदाबाद स्थित कंपनी है और दूसरी बार पब्लिक इश्यू लेकर आ रही है. इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2018 में मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास इश्यू के लिए पेपर जमा कराए थे.