Harsha Engineers IPO: आज बंद होगा इश्यू, अबतक 10.35 गुना भरा, जानिए अनिल सिंघवी की सलाह
Harsha Engineers International IPO: ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस इश्यू में बड़े लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि दोनों के लिए निवेश करने के लिए सलाह दी है.
Harsha Engineers International IPO: हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में निवेश करने का आज अंतिम मौका है. इश्यू दूसरे दिन 10.35 गुना भरा है. NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के लिए 1,68,63,795 शेयरों की पेशकश पर 17,45,50,545 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. बता दें कि हर्षा इंजीनियर्स का आईपीओ पहले दिन बुधवार को ही पूरा भर गया था. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस इश्यू में बड़े लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि दोनों के लिए निवेश करने के लिए सलाह दी है.
इश्यू में 455 करोड़ रुपये तक नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के मौजूदा शेयरधारक 300 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे. हर्षा इंजीनियर्स के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 314-330 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
लॉट साइज
इसका प्राइस बैंड 314-330 रुपये प्रति शेयर है. लॉट साइज 45 शेयर का है. एक लॉट के लिए कम से कम 14,850 रुपये निवेश कर सकते हैं. 455 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है. OFS 300 करोड़ रुपये है. इश्यू साइज 755 करोड़ रुपये है.
कंपनी का बिजनेस
हर्षा इंजीनियर्स 1986 में बने हर्षा ग्रुप का हिस्सा है. ग्रुप को इंजीनियरिंग बिजनेस में 35 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है. 11 दिसंबर 2010 को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तौर पर शुरू हुई. देश के ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में आय के लिहाज से प्रीसिजन बेरिंग केज की सबसे बड़ी निर्माता है.
बेरिंग और स्टैम्प्ड कंपोनेंट की प्रीसिजन इंजीनियरिंग बिजनेस में 13 वर्षों से ज्यादा अनुभव है. हर्षा ग्रुप के स्ट्रैटेजिक डायरेक्शन की जिम्मेदारी, मार्केटिंग और कॉरपोरेट फंक्शन में अहम भूमिका है. देश के ऑर्गेनाइज्ड बेरिंग केज सेगमेंट में 50-60% मार्केट शेयर है. पीतल, स्टील और पॉलीएमाइड बेरिंग केज के ग्लोबल ऑर्गेनाइज्ड मार्केट में 6.5% हिस्सा है.