कान्हा के रंग, शेयरों के संग : किशन-कन्हैया के नाम वाले शेयर कर देंगे आपको मालामाल
आज जन्माष्टमी है. 'जी बिजनेस' ने इस खास पर्व पर भगवान कृष्ण से मिलते-जुलते नाम वाली कंपनियों के शेयरों को चुना है, जिसमें निवेश आपको मालामाल कर देगा.
आज जन्माष्टमी है. 'जी बिजनेस' ने इस खास पर्व पर भगवान कृष्ण से मिलते-जुलते नाम वाली कंपनियों के शेयरों को चुना है, जिसमें निवेश आपको मालामाल कर देगा. हमारी रिसर्च टीम की सदस्य पूजा त्रिपाठी ने आज जिस शेयर को चुना है उसका नाम बाल कृष्ण इंडस्ट्रीज. आइए जानते हैं इस शेयर को आपको क्यों अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए.
बाल कृष्ण इंडस्ट्रीज
पूजा के मुताबिक यह कंपनी सियाराम ग्रुप की फ्लैगशिप टायर कंपनी है. कंपनी OHT (Off Highway tyres) सेगमेंट पर फोकस कर रही है. इन टायरों का इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन में लगे भारी वाहनों में होता है. कंपनी की विदेश में अच्छी बाजार हिस्सेदारी है. ग्लोबली इसका 4 फीसदी शेयर है.
क्या है योजना
कंपनी अभी क्षमता विस्तार में लगी है. इस आधार पर माना जा रहा है कि कंपनी का मार्केट शेयर 7 फीसदी तक हो जाएगा. कंपनी पहले ही क्षमता विस्तार कर चुकी है. इसने 80 प्रतिशत तक क्षमता का विस्तार किया है. कंपनी के शेयर का CMP 746.20 रुपए चल रहा है.
क्या है निवेश योजना
कंपनी की वालुंज और भुज प्लांट में कुल 500 करोड़ रुपए के निवेश की योजना है. कंपनी की कैश बुक काफी स्ट्रॉन्ग है. कंपनी पर कोई लंबी कर्ज नहीं है. कंपनी ने अपने विस्तार के लिए 1162 करोड़ रुपए का कैश रेज किया था.