2019 आने वाला है और जानकारों का कहना है कि यह साल सोने के लिए बहुत शुभ साबित हो सकता है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्‍या 2019 में सोना 35 हजार रुपए का स्‍तर पार कर जाएगा? सोना खरीदने का कौन सा वक्‍त सही होगा? इन तमाम सवालों पर बुलियन मार्केट के विशेषज्ञों ने जी बिजनेस के साथ अपनी-अपनी राय और उम्‍मीद साझा की. पेश हैं बातचीत के मुख्‍य अंश : 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2019 में 113 शादी मुहूर्त हैं

मुंबई ज्‍वेलर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट कुमार जयंत ने कहा कि 2016 में नोटबंदी के बाद 2017 में जीएसटी लागू हुआ. उस दौरान सोने का भाव 27000 रुपए के आसपास था. बीच के दो साल लोगों ने खास खरीदारी नहीं की लेकिन अब इसमें निवेश बढ़ रहा है. इस बार धनतेरस पर सोना 32800 रुपए के स्‍तर पर चला गया था. 2019 में 113 शादी मुहूर्त हैं, इसलिए यह साल सोने के लिए अच्‍छा रहने की उम्‍मीद है. इससे मांग तेजी से बढ़ेगी. साथ ही लोग यह मान चुके हैं कि गोल्‍ड के दाम इससे ज्‍यादा चढ़ेंगे नहीं, इस कारण भी आने वाली तिमाही में सोने में निवेश बढ़ेगा.

बीते 5 साल गोल्‍ड के लिए अच्‍छे नहीं रहे

मोतीलाल ओस्‍वाल कमोडिटी के किशोर नारने के मुताबिक बीते 5 साल गोल्‍ड के लिए अच्‍छे नहीं रहे. कमोडिटी मार्केट ज्‍यादा अच्‍छा रिटर्न दे रहे थे. लेकिन गोल्‍ड में निवेश से किसी को खास नुकसान नहीं हुए. 2019 के लिए फोरकास्‍ट यह है कि चीन और अमेरिका के बीच जारी ट्रेडवार से सोने की मांग कमजोर रह सकती है. दो साल में उम्‍मीद है कि अच्‍छा रिटर्न मिले.

वैश्विक स्‍तर पर सोने की मांग घटने की उम्‍मीद

क्‍वांटम AMC के सीनियर फंड मैनेजर चिराग मेहता ने कहा कि वैश्विक स्‍तर पर सोने की मांग घटने की उम्‍मीद है लेकिन भारत में इसकी मांग बढ़ेगी. क्‍योंकि इसका सबसे बड़ा कारण वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में स्‍लोडाउन होगा. इससे लोग उन एसेट में निवेश करेंगे जो हमेशा से फायदेमंद रहे हैं.

कैसा रहा 2018

> 1 जनवरी 2018 को सोने का भाव 29100 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

> इस साल गोल्‍ड पर 7% का रिटर्न आया है.

> मौजूदा समय में यह भाव 31500 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रहा है. 

> 2014 में सोने में निवेश पर 5% रिटर्न मिला था.

> 2015 में हालांकि निवेशकों को दाम गिरने से -7% का नुकसान उठाना पड़ा था.

> लेकिन 2016 में सोना सबसे ज्‍यादा चमका और इसने निवेशकों को 10% तक रिटर्न दिया.

> 2017 में यह मुनाफा घटकर 5.5% पर आ गया था.