Best Midcap Stocks: मिडकैप शेयरों में आज भी अच्छा एक्शन देखने को मिला है. आज बीएसई पर मिडकैप इंडेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की तेजी रही है और यह 25,378 के स्तर तक पहुंच गया. साल 2021 में मिडकैप सेग्मेंट ने शानदार प्रदर्शन किया था. 2022 में भी मिडकैप शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रह सकता है. मैक्रो कंडीशंस सुधरने और डिमांड रिकवरी के चलते देश की मिड साइज कंपनियों को फायदा होगा. अगर आपके बेहतर मिडकैप की तलाश है तो लिस्ट तैयर है. लिस्ट में शमिल शेयरों के फंडामेंटल अच्छे हैं और वैल्युएशन भी आकर्षक हैं. ये शेयर शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. आज इनमें Indo Rama Syn, Happiest Minds, SP Apparels, Star Paper, Poddar Pigments और Udaipur Cement Works जैसे शेयर शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में मार्केट एनालिस्ट संदीप जैन और मार्केट एक्सपर्ट हिमांशु गुप्ता ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है. आप भी इनमें पैसे लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

हिमांशु गुप्ता की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म: Indo Rama Syn

हिमांशु गुप्ता ने लॉन्ग टर्म के लिए Indo Rama Syn में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने शेयर के लिए 98 रुपये से 100 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 57 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. यह शेयर 66 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. कल के सेशन में स्टॉक ने 14 साल का रेजिस्टेंस पार किया है. ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ था. 

पोजिशनल: Happiest Minds

हिमांशु गुप्ता ने पोजिशनल पिक के रूप में Happiest Minds में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने शेयर के लिए 1450 रुपये, 1480 रुपये और 1520 रुपये का 3 टारगेट दिया है. जबकि 1280 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. जुलाई के बाद कंसोलिडेशन फेज में है. लेकिन चार्ट से यह संकेत मिल रहा है कि स्टॉक में कंसोलिडेशन अब पूरा हुआ है. यहां से अच्छी तेजी बनती नजर आ रही है.

शॉर्ट टर्म: SP Apparels

हिमांशु गुप्ता ने शॉर्ट टर्म के लिए SP Apparels में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने शेयर के लिए 490 रुपये से 500 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 415 रुपये से नीचे स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. शेयर में जबरदस्त अपट्रेंड बना हुआ है. 

संदीप जैन की पसंद

लॉन्ग टर्म: Star Paper  

संदीप जैन ने लॉन्ग टर्म के लिए Star Paper में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने शेयर के लिए 160 रुपये से 180 रुपये का टारगेट दिया है. यह एक मजबूत पेपर स्टॉक है. रीओपनिंग थीम का भी इसे फायदा मिलेगा. यह 7 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी डिविडेंड भी देती है. यह जीरो डेट कंपनी है.

पोजिशनल: Poddar Pigments

संदीप जैन ने पोजिशनल पिक के लिए Poddar Pigments में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने शेयर के लिए 320 रुपये से 330 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का वैल्युएशन बहुत आकर्षक है. यह जीरो डेट कंपनी है. एफआईआई और डीआईआई का भी अच्छा खासा स्टेक है.

शॉर्ट टर्म: Udaipur Cement Works

संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म के लिए Udaipur Cement Works में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने शेयर के लिए 43 रुपये से 45 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 34 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. यह बेहतरीन सीमेंट कंपनी है. जेके लक्ष्मी सीमेंट की सब्सिडियरी है. शेयर में अच्छा खासा करेक्शन आ चुका है.