Grindwell Norton (ग्राइंडवैल नॉर्टन) कंपनी फ्रांस की मल्टी नेशनल कंपनी है. सेंट गोविन (Saint-Gobain) इसकी मुख्य कंपनी है. ग्राइंडवैल नॉर्टन 1941 से भारत में कारोबार बना रही है. यह कंपनी ग्रिंडिंग व्हील्स (grinding wheels) बनाने का काम करती है. यह सेरेमिक मैटेरियल्स (Ceramic Materials) और abrasives का भी कारोबार करती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राइंडवैल नॉर्टन का स्टॉक इस समय 648 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. पिछले 6 महीने से यह स्टॉक लगातार ग्रोथ कर रहा है. पिछले साल जुलाई में ग्राइंटवैल नॉर्टन का शेयर 550 रुपये पर था, जो कि बढ़कर अब 648 रुपये पर पहुंच गया है. मार्केट एक्सपर्ट का यह कहना है कि यह स्टॉक आगे भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. 

बजट की घोषणाओं से ऑटो सेक्टर में जो भी सुधार आएगा उसका Grindwell Norton को सीधा फायदा मिलेगा. अगले 3 साल में कारोबार 16 फीसदी की ग्रोथ से बढ़ने का अनुमान है. 

 

मुनाफे का ट्रेंड शानदार

एक अच्छी कंपनी पहचान तभी होती है जब वह मुश्किल वक्त में भी अपने कारोबार को बरकरार रखे. साल 2017 में कंपनी ने 119 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था. साल 2018 में बढ़कर यह 150 करोड़ रुपये हो गया. साल 2019 में यह 167 करोड़ के स्तर पर जा पहुंचा. धीमेपन के बाद भी कंपनी ने पिछले 2 साल में 17 फीसदी का मुनाफा बरकरार रखा है. 

Grindwell Norton पर कोई कर्ज नहीं है. कंपनी के बैलेंस शीट में 235 करोड़ रुपये की नकदी है और करीब 38 फीसदी की डिविडेंट पेआउट रेश्यो है. 

अनिल सिंघवी की पसंद

Grindwell Norton फ्रांस की बड़ी और मजबूत कंपनी सेंट गोविन (Saint-Gobain) की एक सहायक कंपनी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

20 फीसदी सालाना ग्रोथ रिवेन्यू की और 33 फीसदी सालाना ग्रोथ प्रोफिट की है. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो अगले 2 साल में यह स्टॉक 4 डिजिट में जाने की कूवत रखता है. अभी यह 5-6 फीसदी मजबूत चल रहा है. थोड़ा सी गिरावट आने पर इसको अपने पोर्टफोलियो में शामिल करके चलना चाहिए और 2-3 साल तक इसे पोर्टफोलियो में बनाए रखना फायदे का सौदा साबित होगा.