ग्रीव्ज कॉटन देश की एक ऐसी कंपनी है जो सालाना 4 लाख मोटर इंजन बनाती है यानी यह कंपनी हर एक मिनट में एक इंजन तैयार करती है. ग्रीव्स कॉटन पेट्रोल-डीजल इंजन, एग्री पंप, टिलर और जेनसेट बनाती है. अब यह कंपनी ई-रिक्शा कारोबार में भी उतर आई है. इसका थ्री-व्हीलर गुड्स सेगमेंट में करीब 90 फीसदी की मार्केट शेयर है. हाल ही में इस कंपनी ने Zeal नाम से ई-स्कूटर भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत लगभग 70,000 रुपये है. इस ई-स्कूटर पर सरकार की तरफ से 8,000 रुपये की सब्सिडी भी मिल रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रीव्स कॉटन अब सीएनजी/एलपीजी इंजन की तरफ भी अपना ध्यान फोकस कर रही है. 

कंपनी का 50 फीसदी ऑटो सेंगमेंट है और 50 फीसदी नॉन ऑटो सेंगमेंट. ऑटो सेक्टर में मंदी के बाद भी यह कंपनी नॉन ऑटो सेक्टर में अच्छी ग्रोथ कर रही है. स्पेयर पार्ट्स और सर्विस सेगमेंट से कंपनी को कुल आमदनी का 50 फीसदी हिस्सा मिलता है. 

कंपनी के देशभर में 120 ई-स्कूटर स्टोर और करीब 180 ग्रीव्स पार्ट्स स्टोर हैं. साथ ही कंपनी अब ई-व्हीकल्स की बैट्री प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है. यह कंपनी लगभग कर्ज मुक्त कंपनी है और इसने IL&FS निवेश की पूरी प्रोविजनिंग की है. 

मुनाफे का ट्रेंड

ग्रीव्स कॉटन ने साल 2017 में 184 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. साल 2008 में बढ़कर यह 203 करोड़ हो गया. 2019 में मुनाफे ने गोता लगाया और यह 169 पर पहुंच गया, लेकिन कंपनी ने 2020 में मुनाफे का टारगेट 205 करोड़ रुपये का तय किया है. 

क्या है रिस्क

ऑटो सेक्टर इन दिनों मंदी के दौर से गुजर रहा है और कंपनी का 50 फीसदी कारोबार ऑटो सेक्टर में ही है. इसलिए ऑटो सेक्टर का धीमापन इस कंपनी का एक रिस्क फेक्टर है. 

 

कमोडिटी की कीमतों में उछाल आने से कंपनी का मुनाफा कम हुआ था, इसलिए अगर कमोडिटी की कीमतें फिर से ऊपर चढ़ती हैं तो मुनाफे पर असर दिखाई देगा. 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, ग्रीव्स कॉटन का सस्ता और मजबूत शेयर है. इसे पोर्टफोलियो में शामिल करना फायदे का सौदा हो सकता है. 

कार्नेलियन कैपिटल के विकास खेमानी के मुताबिक, अगर इसके स्टॉक को होल्ड करके रखा जाए तो 150 रुपये तक के टारगेट देखने को मिल सकते हैं. 

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

इस समय इसका स्टॉक 117 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट कहते हैं कि इस स्तर पर एक खरीद की जा सकती है. दूसरी खरीद 100 रुपये के आसपास की जा सकती है. 150-160 के टारगेट को लेकर इसमें निवेश किया जा सकता है.