डिफेंस कंपनियों के लिए बड़ी खबर, सेमीकंडक्टर PLI स्कीम के आवेदनों की वैल्यूएशन शुरू, जानिए डिटेल्स
Semiconductor PLI Scheme: सरकार को सेमीकंडक्टर पीएलआई स्कीम (Semiconductor PLI Scheme) के तहत मिले आवेदन का अब वैल्यूएशन हो रहा है.
Semiconductor PLI Scheme: डिफेंस कंपनियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सरकार को सेमीकंडक्टर पीएलआई स्कीम (Semiconductor PLI Scheme) के तहत मिले आवेदन का अब वैल्यूएशन हो रहा है. ऐसा अंदाजा लगाया जा हा है कि इस स्कीम के तहत सरकार को मिले सभी आवेदनों का वैल्यूएशन इस साल के अंत तक यानी दिसंबर तक पूरा हो सकता है. इसके अलावा एक बड़ा अपडेट ये भी है सरकार इस स्कीम के तहत अलग-अलग शहरों में बीच में विंडो खोलेगी, ताकि दूसरी कंपनियां भी इस स्कीम के तहत अप्लाई कर सकें. ऐसा बताया जा रहा है कि सेमीकंडक्टर ईकोसिस्टम बनाने के लिए अगले साल तक ये प्रक्रिया चलती रहेगी.
अभी तक सरकार को मिले 5 प्रस्ताव
इस स्कीम के तहत सरकार को अभी 5 प्रस्ताव मिल चुके हैं. सरकार को सेमीकंडक्टर पीएलआई स्कीम के तहत जो 5 प्रस्ताव मिले हैं, उनकी वैल्यूएशन 1.53 लाख करोड़ रुपए की है. इसके अलावा सरकार दूसरी कंपनियों से भी बातचीत कर रही है, वहीं विदेशी कंपनियों ने इस स्कीम में निवेश करने का इंटरेस्ट दिखाया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
डिफेंस कंपनियों ने किया अप्लाई
सरकार की जितनी भी डिफेंस कंपनियां है, उन्होंने सेमीकंडक्टर पीएलआई स्कीम के लिए निवेश कर दिया है. इसके अलावा दूसरी पीएसयू कंपनियों, जिनका सेमीकंडक्टर से कोई लेना-देना है या ऑटो पार्ट्स बनाती है, उन्होंने भी इस स्कीम के तहत अप्लाई किया है.
76000 करोड़ रुपए की है स्कीम
इस पीएलआई स्कीम की वैल्यूएशन 76000 करोड़ रुपए है लेकिन सरकार के पास 1.53 लाख करोड़ रुपए के 5 प्रस्ताव आए हैं. दिसंबत तक इस स्कीम के तहत मिले सभी आवेदन के वैल्यूएशन का काम पूरा हो जाएगा और बाद में कंपनियों के नामों का ऐलान होगा.