कोल इंडिया की 3% हिस्सेदारी OFS के जरिए बेचेगी सरकार, 266 रुपये होगा न्यूनतम शेयर मूल्य
सरकार कोल इंडिया के तीन प्रतिशत शेयर बुधवार को बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये बाजार में उतारेगी. इसके लिए न्यूनतम 266 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया गया है.
सरकार कोल इंडिया के तीन प्रतिशत शेयर बुधवार को बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये बाजार में उतारेगी. इसके लिए न्यूनतम 266 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया गया है. उम्मीद है कि इस निर्गम से सरकारी खजाने को कम से कम पांच हजार करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.
संस्थागत निवेशकों को इसके लिए बुधवार को और खुदरा निवेशकों के लिए बृहस्पतिवार को बोली लगाने का मौका मिलेगा. ऐसे खुदरा निवेशकों को आवंटन मूल्य में पांच प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी. यदि सरकार पूरी नौ प्रतिशत हिस्सेदारी बेचे तो इससे करीब 15 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे.
सरकार ने पिछली बार जनवरी 2015 में ओएफएस के जरिये कोल इंडिया में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री कर करीब 23 हजार करोड़ रुपये जुटाये थे. कंपनी का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मंगलवार को 3.62 फीसदी गिरावट के साथ 277 रुपये पर बंद हुआ.