Tata Steel Stock: टाटा ग्रुप (Tata Group) के शेयर टाटा स्टील के लिए अच्छी खबर है. माइनिंग मिनिस्ट्री ने टाटा स्टील को कोल ब्लॉक खोजने और खनन के लिए मंजूरी दे दी है. सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगले 3 साल के लिए खोज और खनन की मंजूरी मिली है. बता दें कि सरकार  की कोयला उत्पादन पर ज्यादा फोकस है. इसी सिलसिले में टाटा स्टील को कोल माइनिंग (Coal Mining) की मंजूरी दी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, टाटा स्टील कोयले के साथ-साथ अन्य प्राकृतिक खनिजों की खोज भी करेगी. 

A कैटेगरी खनन एजेंसी की मान्यता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि टाटा स्टील को QCI-NABET से 'A' कैटेगरी खनन एजेंसी की मान्यता मिली है. QCI यानी कि क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया. वहीं NABET यानी कि नेशनल एक्रिडेटेशन बोर्ड ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कोयले की मांग बढ़ रही

बता दें कि देश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं और देश अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में फैक्टरियां और कंपनियां खुल रही हैं और कोयले की मांग बढ़ रही है. इससे पहले भी सरकार माइनिंग के लिए 21 बोलियां मंगा चुकी है.     

अगले 3 साल तक खोजेगी कोयला

बता दें कि इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, टाटा स्टील अगले 3 साल तक कोयला खोजेगी और खनन का काम करेगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक, टाटा स्टील का प्रदर्शन अगले 3 साल के लिए अच्छा होगा तो ये कॉन्ट्रैक्ट आगे भी बढ़ाया जा सकता है. 

क्या करें निवेशक?

मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस शेयर पर शॉर्ट और लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिहाज से एक्सपर्ट ने 1370 रुपए का टारगेट दिया है और लंबी अवधि के लिए एक्सपर्ट ने 1776 रुपए का टारगेट दिया है.