ब्रोकर्स के लिए अच्छी खबर, Illiquid ऑप्शन केस के लिए सेटलमेंट स्कीम का जल्द हो सकता है ऐलान
Illiquid ऑप्शन केस में करीब 100 से ज्यादा छोटे-बड़े ब्रोकर्स शामिल हैं. वन टाइम सेटलमेंट स्कीम में ब्रोकर्स एक तय रकम का भुगतान करेंगे और केस से बाहर हो जाएंगे.
शेयर बाजार के ब्रोकर्स के लिए अच्छी खबर हैं. Illiquid ऑप्शंस केस के लिए सेटलमेंट स्कीम की जल्द घोषणा हो सकती है. मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Sebi) ने बोर्ड बैठक में ब्रोकर्स के लिए नई स्कीम को मंजूरी दी गई है. बता दें कि इससे पहले सेबी ने एंटिटीज के लिए सेटलमेंट स्कीम पेश की थी. अब वो ब्रोकर्स के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाएगी.
Illiquid ऑप्शन केस में करीब 100 से ज्यादा छोटे-बड़े ब्रोकर्स शामिल हैं. वन टाइम सेटलमेंट स्कीम में ब्रोकर्स एक तय रकम का भुगतान करेंगे और केस से बाहर हो जाएंगे. सेबी का यह मानना है कि अगर एंटिटीज को पर जांच नहीं कर रहे हैं तो ब्रोकर्स के खिलाफ कोर्ट में हमारी जांच टिक नहीं पाएगी. इसलिए इनके लिए भी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाई जाए.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
#ZBizExclusive |
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 18, 2022
✨ब्रोकर्स के लिए Illiquid ऑप्शन केस के लिए सेटलमेंट स्कीम
📢जल्द #SEBI की ओर से स्कीम का ऐलान संभव
✅SEBI बोर्ड बैठक में ब्रोकर्स के लिए नई स्कीम को मंजूरी
जानिए पूरी खबर तरुण शर्मा से @talktotarun pic.twitter.com/wX4EjV2uuC
जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
सेबी बोर्ड बैठक में वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को मंजूरी मिल गई है. कुछ ही दिनों में सेबी इसका नोटिफिकेशन जारी कर एक डेट फिक्स करेगा कि ब्रोकर्स कब से वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत अप्लाई कर सकते हैं. फिलहाल क्लाइंट के लिए सेबी की सेटलमेंट स्कीम है.
सेबी ने 2021 में एंटिटीज के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाने की कोशि की थी लेकिन सेटलमेंट अमाउंट ज्यादा होने की वजह से आकर्षण नहीं मिल पाया था. इसी वजह से 2022 में सेबी फिर से वन टाइम सेटलमेंट स्कीम एंटिटीज के लिए लेकर आया है. पिछली स्कीम फेल होने की वजह से ब्रोकर्स के लिए स्कीम नहीं आ पाई थी. हालांकि, इस बार एंटिटीज के लिए अमाउंट काफी कम रखा गया है.
04:12 PM IST