क्या सोने में पैसा लगाना चाहिए? सोने में निवेश कितना फायदेमंद होगा? सोने में निवेश से क्या पैसा सुरक्षित रहेगा? ऐसे कई सवालों के बीच फैसला करना काफी मुश्किल होता है. लेकिन, अगर किसी ने सोने में निवेश किया तो वह मालामाल भी हो सकता है. क्योंकि, जहां रिस्क वहां रिटर्न है और सोना ऐसी ही कमोडिटी है, जहां लंबे समय में थोड़े निवेश से ही मोटा रिटर्न कमाया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था. यहां सोना खरीदना शुभ माना जाता है. सोने से भावनात्मक लगाव है. लेकिन, सोने में निवेश से लोग घबराते हैं. कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि इस साल सोने की कीमतों में तेजी का रुख जारी रहेगा. ऐसे में सोने की कीमतों में होते उतार-चढ़ाव के बीच यहां निवेश आपको अच्छा रिटर्न भी दिला सकता है. छोटी अवधि में भले ही पैसा न बने, लेकिन लंबे समय के लिए किया गया निवेश पैसा ही बरसाएगा. आइए सोने में निवेश के फायदे क्या हैं?

1. भारत में सोना बचत का बेहतरीन साधन है. महिलाओं को सोना बहुत प्रिय होता है. भारत में महिलाएं सिर्फ सोने के आभूषण खरीदने के लिए ही छोटी-छोटी बचत करती हैं. सोने की ये चाहत घरों में बचत की एक बड़ी वजह है.

2. प्रत्येक देश की मुद्रा उस देश की सीमा के भीतर ही चलती है, जबकि सोना हर जगह चलता है. सोने की मांग हमेशा रहती है. इसके खरीदार हमेशा रहते हैं. यानी कैश के बाद सोना सबसे तरल निवेश है. सोने को कभी भी बेचकर बाजार मूल्य के बराबर पैसा पाया जा सकता है.

3. भारत में सोने की सबसे अधिक दीवानगी आभूषणों को लेकर है. महिलाओं को आभूषण अधिक आकर्षित करते हैं, लेकिन निवेश के लिहाज से सोने के सिक्के और छड़ अधिक मुफीद हैं. यहां से समझने की जरूरत है कि सोना आखिर सोना होता है, चाहें जिस रूप में हो. अगर छड़ या सिक्कों से रूप में सोना खरीदा जाए तो ज्यादा बेहतर रिटर्न मिल सकता है.

4. कुछ लोगों का कहना है कि महंगाई के प्रभाव को समायोजित कर दें तो सोने से बेहतर रिटर्न नहीं मिलता है. सोने की सुरक्षा को लेकर हमेशा डर बना रहता है. हालांकि, जैसा कि ऊपर कहा गया है कि भारत में सोना सिर्फ रिटर्न पाने का जरिए नहीं है. सोने के साथ जुड़े भावनात्मक पक्ष को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

सोने में निवेश के विकल्प

सोने में निवेश का सबसे सीधा तरीका सीधे सोना खरीदना है. आप सोने के छड़, सिक्के या आभूषण खरीद सकते हैं. निवेश के लिहाज से सोने के सिक्के या छड़ अधिक आकर्षक हैं. इसके अलावा गोल्ड म्युचुअल फंड, गोल्ड ट्रेडेड फंड, गोल्ड ऑप्शंस एंड फ्यूचर्स और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स में भी निवेश किया जा सकता है.