Gold vs Sensex: किसने दिया है सबसे ज्यादा रिटर्न? अनिल सिंघवी ने बताया कौन है बेहतर ऑप्शन
Gold vs Sensex: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 1979 से 2023 तक के आंकड़ों को एनलिसिस किया. इसमें सेंसेक्स का सालाना एवरेज रिटर्न 15.8% है. जबकि सोने का औसतन प्रति वर्ष रिटर्न 10% ही रहा.
Gold vs Sensex: मार्च की फेड पॉलिसी में सोने का भाव रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. कॉमैक्स पर रेट 2200 डॉलर और MCX पर 66900 रुपए के पार निकल गया. इसके एक हफ्ते पहले सेंसेक्स पहली बार 74000 का लेवल पार किया. दोनों में जारी धमाकेदार तेजी में निवेश को लेकर थोड़ा कन्फ्युजन तो होगा ही कि आखिर ज्यादा रिटर्न किसमें निवेश पर मिलेगा. इसलिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वेल्थ क्रिएशन वीक स्पेशल रिसर्च की और बताया कि कहां किस अवधि में ज्यादा रिटर्न मिला.
सेंसेक्स और सोने में कौन है बेहतर?
वेल्थ क्रिएशन रिसर्च में अनिल सिंघवी ने कहा कि पिछले 45 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो सेंसेक्स ने 35 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया. जबकि सोने ने 37 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है. इस अवधि में सेंसेक्स ने 10 बार और सोने ने 8 बार नेगेटिव रिटर्न दिया. यानी 27 बार सेंसेक्स का रिटर्न सोने से ज्यादा रहा. जबकि 18 बार सोने का रिटर्न सेंसेक्स से ज्यादा रहा है.
सोना या सेंसेक्स ज्यादा रिटर्न कहां ?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 1979 से 2023 तक के आंकड़ों को एनलिसिस किया. इसमें सेंसेक्स का सालाना एवरेज रिटर्न 15.8% है. जबकि सोने का औसतन प्रति वर्ष रिटर्न 10% ही रहा. पिछले 20 साल में सेंसेक्स और सोने ने 11-11 गुना रिटर्न दिए हैं. उन्होंने कहा कि सेंसेक्स, सोने के मुकाबले बहुत बेहतर है. 1979 से 2023 तक सेंसेक्स ने 722 गुना रिटर्न दिया. जबकि सोने ने 67 गुना रिटर्न दिया.
सोना या सेंसेक्स?
साल सेंसेक्स सोना
1979 100 937
2000 3972 4400
2010 20509 18500
2020 47751 48651
2023 72240 63203
2024 72671 66760