Gold-Silver Rate Today: धनतेरस से पहले सोने की चमक बढ़ी, चेक कर लें ताजा भाव
घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमत 154 रुपए चढ़कर 60980 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है. इसी तरह चांदी की कीमत भी 153 रुपए उछलकर 71940 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.
Gold-Silver Rate Today: फेस्टिव सीजन में सोने और चांदी की मांग तेजी से बढ़ती है. लेकिन इस बार कीमतों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. क्योंकि मिडिल ईस्ट में तनाव देखने को मिल रहा है. खास बात यह है कि बढ़ती कीमतों के बावजूद खरीदारी के आंकड़ों में तेज उछाल दर्ज किया जा रहा. उदाहरण के तौर पर नवरात्र के दौरान ज्वैलरी की बिक्री करीब 30% बढ़ी. बता दें MCX पर सोने और चांदी की कीमतों में आज यानी गुरुवार को भी तेजी देखने को मिल रही.
घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी
घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमत 154 रुपए चढ़कर 60980 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है. इसी तरह चांदी की कीमत भी 153 रुपए उछलकर 71940 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. बता दें कि सोने की कीमत इस महीने करीब 9 फीसदी चढ़ गई हैं.
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव
इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की जा रही. कॉमैक्स पर सोने का भाव 2000 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंच गया है. चांदी की कीमत भी 23 डॉलर के पार निकल गई. कॉमैक्स पर चांदी 23.12 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रही है. सोने में आई तेजी की वजह सुरक्षित निवेश की वजह से है, क्योंकि मिडिल ईस्ट में तनाव से निवेशक सेफ हेवेन के तौर पर सोने पर भरोसा जता रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें