Gold-Silver Rate on 14th July: बुलियन मार्केट में जोरदार एक्शन है. वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी है. MCX पर सोने का भाव 60 रुपए महंगा हो गया है. 10 ग्राम का भाव 59298 रुपए पर पहुंच गया है. इसी तरह चांदी की कीमत में भी 340 रुपए की उछाल देखने को मिल रही है. MCX पर एक किलोग्राम का रेट 75660 रुपए के पास पहुंच गया है.

इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 1966 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंच गया है. चांदी की कीमत में भी जोरदार एक्शन है. कॉमैक्स पर चांदी का रेट 25.10 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंच गया है.

सोने-चांदी में तेजी की वजह

बुलियन मार्केट में तेजी की वजह डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में नरमी है. US FED रेट हाइक थमने की उम्मीद में डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है, जोकि 100 के नीचे फिसल गया है. यह 15 महीनों का सबसे निचला स्तर है. इसी तरह बॉन्ड यील्ड भी गिर गया है.

सोने और चांदी पर एक्सपर्ट की राय 

कुंवरजी ग्रुप के रवि दियोरा ने कहा कि MCX पर चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी का सिलसिला जारी रहेगा. एक किलोग्राम का रेट 76500 रुपए के पास पहुंच सकता है. इसके लिए 74520 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदें. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें