सोने (Gold Price Today) के दामों में शुक्रवार को भी गिरावट देखी गई. शादी के सीजन होने के बावजूद सोने - चांदी के दामों में गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार को सोने 85 रुपये टूटकर 39,485 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी 135 रुपये की मजबूती के साथ 46,285 रुपये प्रति किलाग्राम पर पहुंच गई. MCX पर सोने के दिसम्बर वायदा के भाव 58.00 रुपये की गिरावट के साथ 37895.00 रुपये प्रति दस ग्राम रहे. वहीं फरवरी 2020 के लिए भाव 54 रुपये की गिरावट के साथ 37997.00 रुपये प्रति दस ग्राम रहे. इसी तरह चांदी दिसम्बर के लिए 258.00 रुपये की गिरावट के साथ 44480.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी. द बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने बताया कि सोने के दामों पर दबाव बना हुआ है. इसमें और गिरावट देखी जा सकती है.
 
स्थानीय बाजारों में गिरावट
अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही. फिर भी स्थानीय स्तर पर सोने में गिरावट देखी गई. लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर अनिश्चितता कायम रहने से वहां सोने के दामों में तेजी आ रही है.
 
सितम्बर की तुलना में काफी गिरी कीमत
अंतरार्ष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकतों से घरेलू वायदा और हाजिर बाजार में सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है. घरेलू वायदा बाजार में सितंबर की तुलना में सोने के दामों में लगभग पांच फीसदी की गिरावट आई है जबकि चांदी के दाम में 6,000 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट देखी जा रही है.
 
हाजिर में चांदी में मामूली सुधार
सोने के विपरीत चांदी में शुक्रवार को तेजी रही. चांदी हाजिर 135 रुपये बढ़कर 46,285 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. चांदी वायदा 49 रुपये की बढ़त के साथ 44,749 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गय. सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 910 रुपये और 920 रुपये प्रति इकाई पर टिके रहे.