सोने- चांदी के दामों में गिरावट है जारी, जारिए आज क्या रहे रेट
सोने (Gold) और चांदी (Silver) के दामों में गिरावट लगातार जारी है. बुधवार को भी सोना MCX पर दोपहर लगभग 12.30 बजे 80 रुपये की गिरावट के साथ लगभग 37638.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 185.00 रुपये की गिरावट के साथ लगभग 44250.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
सोने (Gold) और चांदी (Silver) के दामों में गिरावट लगातार जारी है. बुधवार को भी सोना MCX पर दोपहर लगभग 12.30 बजे 80 रुपये की गिरावट के साथ लगभग 37638.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 185.00 रुपये की गिरावट के साथ लगभग 44250.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी. बाजार के जानकारों के मुताबिक सोने में इनवेस्टमें शुरू किया जा सकता है. BNP फिनकैप के निदेशक एके निगम के मुताबिक सोने में गोल्ड ईटीएफ के जरिए निवेश करना काफी अच्छा विकल्प होगा. गोल्ड ईटीएफ में SIP के जरिए निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.
बाजार के जानकारों के मुताबिक आने वाले समय में सोने के दामों में तेजी देखी जा सकती है. SBI समूह के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर सोमैया कांति घोष के मुताबिक हार्मुज जलडमरू, कोरियाई द्वीप और ताइवान में सैन्य टकराव की आशंका ग्लोबल इकोनॉमी और खासतौर से भारत के लिए किसी भी तरह सकारात्मक नहीं है. चालू वित्त वर्ष के आखिरी छह महीने में सोने का भाव लगातार चढ़ने की संभावना है.