सोने के दामों में और गिरावट की है संभावना, आज ही इस तरह शुरू करें निवेश
सोने के दामों में गिरावट लगातार जारी है. ऐसे में विशेषज्ञ सोने में निवेश शुरू करने की सलाह दे रहे हैं. लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि सोने में किस तरह से और कितना निवेश करें की आपको बेहतर रिटर्न मिल सके. आइये जानते हैं सोने में कैसे करें निवेश.
सोने के दामों में गिरावट लगातार जारी है. ऐसे में विशेषज्ञ सोने में निवेश शुरू करने की सलाह दे रहे हैं. लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि सोने में किस तरह से और कितना निवेश करें की आपको बेहतर रिटर्न मिल सके. आइये जानते हैं सोने में कैसे करें निवेश.
कुछ और गिरावट देखी जा सकती है
सोने दामों में सितम्बर से अब तक गिरावट लगातार जारी है. बाजार के जानकारों का मानना है कि दामों में कुछ और गिरावट देखी जा सकती है. लेकिन गिरावट का आखिरी स्तर क्या होगा ये आजतक कोई नहीं जान सका है. ऐसे में आपको सोने में निवेश करना शुरू कर देना चाहिए.
ETF के जरिए निवेश है बेहतर विकल्प
BPN फिनकैप के निदेशक एके निगम के मुताबिक सोने में लगातार गिरावट से सोने में निवेश का बेहतर मौका है. लेकिन सोने में गोल्ड ईटीएफ (exchange-traded fund) के जरिए निवेश किया जाए और वो भी एसआईपी (SIP ) के जरिए तो निवेशक को बेहतर रिटर्न मिल सकते हैं. एसआईपी (SIP ) के जरिए निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि अगर सोने के दामों में और गिरावट आती है तो आपको उस गिरावट का फायदा मिलेगा और आपकी निवेश की लागत कम हो जाएगी.
ETF के ये हैं फायदे
सामान्य तौर पर लोग जवेलरी और सोने के सिक्कों या बार के जरिए सोने में निवेश करते हैं. लेकिन इसका इसका नुकसान ये है कि एक तरफ जहां आपको इसकी सुरक्षा की चिंता रहती है वहीं आप जब इसे बेचने जाते हैं तो ज्वैलरी आपको सही रेट नहीं देता है. ETF में आपको न तो सोने की सुरक्षा की चिंता है और न ही उसे बेचने में किसी तरह की समस्या आती है. आप हर महीने आधा ग्राम या एक ग्राम सोने से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं.
डीमेट में जमा होता है सोना
गोल्ड ETF के जरिए आप जितनी यूनिट खरीदते हैं वो आपके डीमैट खाते में जमा होता रहता है्. जब भी इन्हें भुनाना हो तो आप अपने गोल्ड ईटीएफ की कीमत के बराबर नकदी ले सकते हैं. कुछ गोल्ड ईटीएफ स्कीम्स में आपको मैच्योरिटी के समय बराबर कीमत का सोना लेने का विकल्प भी मिलता है. ऐसे में आप चाहें तो फिजिकल गोल्ड भी ले सकते हैं.
गोल्ड ईटीएफ में निवेश का ये है फायदा
- फिजिकल गोल्ड की तुलना में इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड में आपको शुद्धता की चिंता नहीं करनी होती.
- गोल्ड ईटीएफ आप घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते है, गोल्ड खरीदने के लिए सुनार के पास जाना होगा.
- गोल्ड ईटीएफ आपके डीमैट एकाउंट में रहता है. इसके चोरी होने की चिंता नहीं होती.
- फिजिकल गोल्ड की तुलना में इलेक्ट्रोनिक गोल्ड खरीदने और बेचने में बहुत कम चार्जेज लगते हैं