सोने की कीमतों में गिरावट पर ब्रेक लग गया है. 6 दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को सोने-चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली. ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतें चढ़ने से घरेलू बाजार में भी कीमतें चढ़ गई हैं. गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 71 रुपए बढ़कर 38,564 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. बुधवार को सोना 38,493 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महंगा हुआ 24 कैरेट सोना

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरट हाजिर सोने का भाव 71 रुपये चढ़ गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का असर यहां भी दिखाई दिया. अमेरिका की फेडरल मार्किट ओपन कमेटी (एफओएमसी) के ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करने और वैश्विक बाजार में सोने का दाम 1,475 डालर प्रति औंस के आसपास रहने से भाव मजबूत रहे.

चांदी भी हुई महंगी

दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी भी 359 रुपए के उछाल से 44,984 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. बुधवार को चांदी 44,625 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

हालांकि, उसने 2020 तक नरम रुख अपनाने का संकेत दिया है. वैश्विक बाजारों में सोना लाभ के साथ 1,475 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं चांदी 16.84 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.