Gold-Silver में इस हफ्ते आया 3100 रुपए से ज्यादा का उछाल, जानिए 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव क्या हो गया
Gold Silver Price: बॉन्ड यील्ड और डॉलर में कमजोरी के कारण इस हफ्ते सोना-चांदी में जबरदस्त तेजी रही. इसका भाव 3100 रुपए तक उछल गया. जानिए आपके शहर का ताजा रेट क्या है.
Gold Silver Price: अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के कारण गोल्ड और सिल्वर में जबरदस्त तेजी आई. इस हफ्ते MCX पर सोना न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में गोल्ड 60713 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. इस हफ्ते इसमें 1054 रुपए का उछाल दर्ज किया गया. एमसीएक्स पर चांदी 73140 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. साप्ताहिक आधार पर चांदी में 3107 रुपए की तेजी दर्ज की गई.
शुक्रवार को 1200 रुपए तक हुआ महंगा
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने में 540 रुपए और चांदी में 1200 रुपए की मजबूती दर्ज की गई. इस तेजी के बाद 10 ग्राम गोल्ड का भाव 61750 रुपए पर और चांदी का भाव 76500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इस तेजी को लेकर HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में तेजी से गोल्ड को सपोर्ट मिला है. लेबर मार्केट का कमजोर डेटा इस कमोडिटी को सपोर्ट कर रहा है. माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व अब और इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ाएगा.
सोना-चांदी में क्यों आया उछाल?
दरअसल इस हफ्ते अमेरिकी लेबर मार्केट जो डेटा आया है उसमें अनएंप्लॉयमेंट बेनिफिट उठाने का डेटा अनुमान से ज्यादा रहा. इसका मतलब हाई इंटरेस्ट रेट का असर इकोनॉमिक एक्विविटी पर दिखने लगा है. फेडरल रिजर्व यही चाहता है कि इकोनॉमिक एक्विटी कमजोर हो और मांग में थोड़ी कमजोरी आए. इससे महंगाई पर काबू पाया जा सकता है. ऐसे संकेत मिलने के कारण बाजार को लगता है कि फेडरल रिजर्व अब और अधिक इंटरेस्ट नहीं बढ़ाएगा.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
इधर IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस हफ्ते 24 कैरेट गोल्ड का भाव 6117 रुपए प्रति ग्राम पर बंद हुआ. 22 कैरेट का भाव 5970 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5444 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4955 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3945 रुपए प्रति ग्राम पर बंद हुआ. इस रेट में 3% का जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 73747 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
Crude Oil का ताजा भाव
इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1981 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुआ. चांदी 23.73 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई. क्रूड की बात करें तो गुरुवार को अमेरिकी इन्वेन्ट्री ज्यादा रहने के कारण इसमें 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई और यह 77 डॉलर प्रति बैरल तक फिसल गया. हालांकि, शुक्रवार को यह 4 फीसदी उछल भी गया और फिर 80 डॉलर प्रति बैरल के पार बंद हुआ.
09:33 AM IST