शेयर बाजार में तेजी के साथ-साथ बुलियन मार्केट में भी जोरदार तेजी देखने को मिली. MCX पर चांदी का भाव 2100 रुपए से ज्यादा बढ़ी. चांदी 4 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 57200 रुपए प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई है. इस तेजी की वजह अमेरिकी डॉलर की कमजोरी रही. चांदी के साथ-साथ सोने में भी हल्की मजबूती देखने को मिली. MCX पर सोने की कीमतें सवा सौ रुपए बढ़कर 50650 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. बता दें कि अमेरिकी डॉलर की कीमतें सोमवार को 2 हफ्ते के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. जबकि अमेरिकी रिटेल महंगाई के आंकड़े अभी आना बाकी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमजोर डॉलर से चमकी चांदी 

इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है. कॉमेक्स पर सोना 1740 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी कीमतों में करीब 5 फीसदी की उछाल है. कॉमेक्स पर चांदी 20 डॉलर के करीब कारोबार कर रही है. बुलियन मार्केट में आई तेजी की वजह कमजोर डॉलर है, जो 26 अगस्त के सबसे निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि अमेरिका में महंगाई और बढ़ने वाली है, जिससे बुलियन मार्केट में और तेजी देखी जा सकती है. क्योंकि बढ़ती महंगाई में निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने और चांदी को चुनते हैं. हालांकि, ब्याज दरों में बढ़ोतरी से सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव देखने को मिल सकता है. क्योंकि लगातार बढ़ रही से इस महीने फेड दरों में 75 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी कर सकता है.

जारी रहेगी चांदी की चमक?

बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 5 दिनों में कीमतें करीब 10 फीसदी बढ़ी हैं. केडिया कमोडिटीज के अजय केडिया कहते हैं कि चांदी में अभी और तेजी देखने को मिलेगी. MCX पर चांदी का भाव इस हफ्ते 57850 से 59400 रुपए तक पहुंच सकती है.